वॉर मेमोरियल पहुँचे मोदी
नई दिल्ली- 26 जनवरी साल 1950 को गणतांत्रिक राष्ट्र घोषित हुआ हमारा देश भारत आज अपना 73वाँ गणतंत्र दिवस मना रहा है। आज इस मौके पर देश अपनी आजादी के सपूतों को याद कर रहा है, जगह-जगह सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज देश की आजादी के नायकों सहित विभिन्न युद्दों में देश के लिये अपने प्राणों की आहुति देने वाले जवानों को श्रंद्धाजलि देने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नेशनल वॉर मेमोरियल पहुँचे। पीएम मोदी ने वॉर मेमोरियल पहुँच कर शहीद जवानों को नमन किया, व उन्हें श्रंद्धाजलि अर्पित की।
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह व सेना प्रमुख रहे मौजूद
पीएम मोदी के वार मोमोरियल पहुंच कर श्रद्दांजलि देने के कार्यक्रम के दौरान आज उनके साथ देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट, रक्षा सचिव अजय कुमार और सेना के तीनों अंगों यानि थलसेना के प्रमुख जरनल नरवड़े, वायुसेना वीआर चौधरी और नौसेना के प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार मौजूद रहे।