KNEWS DESK – भारतीय रिजर्व बैंक के कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली है| यह धमकी ईमेल के जरिए दी गई है| मेल में मुंबई स्थित आरबीआई के दफ्तर, एचडीएफसी बैंक (HDFC) और आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक सहित 11 जगहों पर बम लगाने की बात कही गई है| धमकी देने वालों ने RBI गवर्नर शक्तिकांत दास और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के इस्तीफे की मांग की है|
HDFC और ICICI समेत 11 जगहों पर किया बम धमाका
जानकारी के मुताबिक, यह धमकी भरा मेल मंगलवार सुबह करीब 10 बजकर 50 मिनट पर आया| इसमें कहा गया कि दोपहर लगभग डेढ़ बजे आरबीआई, एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंक दफ्तरों समेत 11 जगहों पर एक-एक कर बम धमाका किया जाएगा|
धमकी भरे मेल में क्या लिखा?
धमकी भरे मेल में आगे कहा गया कि ‘हमने मुंबई में 11 विभिन्न स्थानों पर बम रखे हैं| RBI ने प्राइवेट सेक्टर के बैंकों के साथ मिलकर देश में बड़ा घोटाला किया है| इस घोटाले में आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, कुछ शीर्ष वित्त अधिकारी और प्रसिद्ध मंत्री शामिल हैं| हमारे पास इनके पर्याप्त सबूत हैं| हमारी मांग है कि आरबीआई गवर्नर और वित्त मंत्री अपने पद से इस्तीफा दें, अन्यथा हम धमाका कर देंगे|’
इस धमकी भरे ईमेल के बाद मुंबई पुलिस तुरंत एक्शन में आ गई और उन सभी जगहों की तलाशी में जुट गई है, जहां बम रखने की धमकी दी गई| एमआरए मार्ग पुलिस थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है|
यह भी पढ़ें – पंजाब यूनिवर्सिटी पर पंजाब का भावनात्मक, ऐतिहासिक और संवैधानिक अधिकार है: मलविंदर सिंह कंग