भुज दौरे से पहले राजनाथ की पोस्ट, “वायु योद्धाओं से बातचीत के लिए उत्सुक हूँ”

KNEWS DESK- ऑपरेशन सिंदूर के बाद गुजरात के भुज एयरबेस दौरे को लेकर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। दौरे से पहले रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने पोस्ट कर अपनी भावनाओं को देशवासियों के समक्ष रखा। ऑपरेशन सिंदूर के बाद भुज में यह उनका पहला दौरा है। भुज एयरबेस पर पर रक्षा मंत्री सैनिकों की हौसला अफजाई करेंगे। इसके अलावा राजनाथ सिंह स्मृतिवन भी जाएंगे। भुज एअरबेस के लिए उड़ान भरने से पहले रक्षा मंत्री ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में उन्होंने अपने दौरे की जानकारी साझा की है।

क्या लिखा राजनाथ सिंह ने?

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि नई दिल्ली से भुज (गुजरात) के लिए प्रस्थान। भुज वायु सेना स्टेशन पर हमारे साहसी वायु योद्धाओं से बातचीत करने के लिए उत्सुक हूँ। इसके अलावा, मैं स्मृतिवन भी जाऊँगा – एक स्मारक और संग्रहालय जिसकी परिकल्पना प्रधानमंत्री श्री @narendramodi ने 2001 के भूकंप में अपनी जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि देने के लिए की थी।

अहमदाबाद स्थित स्मृतिवन

क्या है स्मृतिवन?

स्मृतिवन शेष रूप से 2001 के गुजरात भूकंप में मारे गए लोगों की याद में स्थापित किया गया था। फरवरी और मार्च 2002 के मध्य में गुजरात भूकंप हुए थे। गुजरात भूकंप एक बहुत ही दर्दनाक और विभाजनकारी घटना थी, जिसमें बड़ी संख्या में लोग मारे गए थे और कई लोग घायल हुए थे। स्मृतिवन का उद्देश्य इस घातक भूकंप में मारे गए लोगों की याद को सम्मानित करना था। यहां पर भूकंप में मारे गए लोगों के नाम और उनकी याद में कुछ अन्य स्मारक भी स्थापित किए गए हैं। स्मृतिवन उन लोगों की याद में बनवाया गया है जो इस भूकंप में अपनी जान गंवा बैठे थे।