नए संसद भवन के उद्घाटन पर राहुल गांधी ने पीएम पर कसा तंज

K NEWS DESK- पीएम नरेंद्र मोदी ने 28 मई यानि कि आज नए संसद भवन का उद्घाटन किया| कांग्रेस समेत 21 विपक्षी दलों ने नए संसद भवन के उद्घाटन कार्यक्रम पर विरोध किया है| रविवार को संसद भवन के उद्घाटन के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि संसद भवन के उद्घाटन को प्रधानमंत्री राज्याभिषेक समझ रहे हैं|

नए संसद भवन के उद्घाटन कार्यक्रम के बाद राहुल गांधी ने एक ट्वीट करते हुए लिखा, संसद लोगों की आवाज है| प्रधानमंत्री संसद भवन के उद्घाटन को राज्याभिषेक समझ रहे हैं| आपको बता दें कि कांग्रेस ने उद्घाटन समारोह का बहिष्कार करते हुए कहा, संसद भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री के हाथों नहीं बल्कि राष्ट्रपति के हाथों होना चाहिए जिसका पूर्ण समर्थन कर राहुल गांधी ने भी आवाज उठाई थी|

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने भी प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी को संसद भवन उद्घाटन के लिए 28 मई की तारीख चुनने पर भी तंज कसते हुए इस तारीख का इतिहास भी बताया|

जयराम रमेश ने ट्वीट करके लिखा कि भारत में संसद लोकतंत्र को सबसे मजबूत करने वाले देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का अंतिम संस्कार, 1964 में इसी तारीख को किया गया था|उन्होंने आगे लिखा कि जिसकी विचारधारा ने ऐसा माहौल बनाया जो महात्मा गांधी की हत्या का कारण बना, उन सावरकर का जन्म 1883 में इस तारीख को हुआ था|

जयराम रमेश ने आगे लिखा- राष्ट्रपति, जो इस पद पर बैठने वाली पहली आदिवासी हैं| उन्हें अपने संवैधानिक कर्तव्यों को निभाने नहीं दिया जा रहा है| उन्हें 2023 में नए संसद भवन के उद्घाटन की इजाजत नहीं दी गई|

About Post Author