KNEWS DESK- कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। वीडी सावरकर मानहानि मामले में उनके खिलाफ उत्तर प्रदेश की एक ट्रायल कोर्ट द्वारा जारी समन को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट ने अस्थायी रोक लगा दी है। राहुल गांधी के खिलाफ यह मामला उस टिप्पणी से जुड़ा है, जिसमें उन्होंने वीर सावरकर को लेकर बयान दिया था। आरोप है कि राहुल ने अपने भाषण में सावरकर की भूमिका और विचारधारा को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिससे उनकी छवि को नुकसान पहुंचा। इस मामले में उत्तर प्रदेश के एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके आधार पर ट्रायल कोर्ट ने राहुल गांधी को समन जारी किया था।
राहुल गांधी ने इस समन को चुनौती देते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी, लेकिन हाईकोर्ट ने समन रद्द करने से इनकार कर दिया था। इसके बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया।
सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगाते हुए ट्रायल कोर्ट की कार्रवाई पर भी फिलहाल स्टे लगा दिया है। यानी अब राहुल गांधी को इस मामले में तब तक कोर्ट में पेश नहीं होना पड़ेगा, जब तक सुप्रीम कोर्ट अंतिम निर्णय नहीं देता।
राहुल गांधी के लिए यह क्यों अहम है?
-
मामला सीधे राजनीतिक छवि से जुड़ा है।
-
लोकसभा चुनाव नजदीक हैं और ऐसे में कोर्ट की राहत कांग्रेस के लिए भी एक सकारात्मक संकेत है।
-
इससे पहले भी राहुल गांधी मानहानि मामलों में कई बार कानूनी पचड़ों में फंसे हैं, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने कई मामलों में राहत दी है।
ये भी पढ़ें- नरवाई जलाई तो नहीं मिलेगा सीएम किसान कल्याण योजना का लाभ, एमएसपी पर फसल उपार्जन भी नहीं करेंगे- मुख्यमंत्री मोहन यादव