KNEWS DESK- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को पंजाब के आदमपुर एयरबेस का दौरा किया और वहां तैनात भारतीय वायुसेना के जवानों से मुलाकात की। यह दौरा ऐसे समय हुआ है जब देश की सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ी हुई हैं और सीमा पर तनाव का माहौल बना हुआ है। पीएम मोदी ने इस मौके पर जवानों का हौसला बढ़ाया और उनकी निस्वार्थ सेवा के लिए आभार जताया।
प्रधानमंत्री ने एयरबेस पर मौजूद जवानों के साथ संवाद करते हुए कहा, “आप देश की रक्षा की सबसे मजबूत दीवार हैं। भारत को आप पर गर्व है।” उन्होंने जवानों की देशभक्ति, अनुशासन और समर्पण की सराहना की और कहा कि सरकार उनकी जरूरतों और सुरक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
प्रधानमंत्री ने इस मौके पर देश की राष्ट्रीय सुरक्षा को सर्वोपरि बताते हुए कहा कि सरकार हर मोर्चे पर देश को मजबूत बनाने के लिए प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों की आधुनिकता और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में है। पीएम मोदी ने आदमपुर एयरबेस पर वायुसेना की तैयारियों और संसाधनों की भी समीक्षा की। अधिकारियों ने उन्हें ऑपरेशनल तैयारियों, तकनीकी उन्नति और सुरक्षा रणनीतियों की जानकारी दी।
आदमपुर एयरबेस भारतीय वायुसेना के सबसे पुराने और रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण अड्डों में से एक है। प्रधानमंत्री की यह यात्रा इस बात का संकेत है कि केंद्र सरकार सैनिकों की भूमिका को न केवल सम्मान देती है, बल्कि सीधे संवाद कर उनका मनोबल भी बढ़ाना चाहती है।
ये भी पढ़ें- आरजे महवश ने शेयर किया पोस्ट, कहा – ‘मां-बाप जैसा प्यार कोई नहीं देता’