Punjab Election: पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने अमृतसर ईस्ट से भरा नामांकन, कहा-‘मुझे उकसाया जा सकता है, हराया नहीं’

पंजाब में विधानसभा चुनाव के नज़दीक आने के साथ ही प्रत्याशी अपना नामांकन दायर कर रहे है, इसी क्रम में आज प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत मान ने पर्चा भर दिया है। अमृतसर ईस्ट विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल करने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने उनपर चल रहे बयानबाज़ी पर उन्होंने कहा कि, मुझे उकसाया जा सकता है लेकिन हराया नहीं जा सकता।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने नामांकन दाखिल करने के बाद कहा, ‘मुझे उकसाया जा सकता है लेकिन हराया नहीं जा सकता. मैंने अपने 17 साल के राजनीतिक करियर में कोई गलत काम नहीं किया है. उन्होंने (अकाली दल) ड्रग्स बेची हैं. उन्हें कौन वोट देगा? यह सीट से कांग्रेस ही जीत हासिल करेगी.’ सिद्धू अभी अमृतसर ईस्ट सीट से मौजूदा विधायक हैं. उन्होंने आगे कहा, ‘मैं “लोकतंत्र (लोकतंत्र) को दंडतंत्र” (बल) में नहीं बदलना चाहता. इस शहर का कांग्रेस में विश्वास था, है और आगे भी रहेगा.’

बहन ने सिद्धू पर लगाए संगीन आरोप
चुनाव के पहले नवजोत सिंह सिद्धू विवादों में घिर रहे है। उन पर उनकी सगी बहन सुमन तूर ने गंभीर आरोप लगाए हैं। अमेरिका में रहने वाली बहन सुमन तूर ने कल शुक्रवार को सिद्धू पर गंभीर आरोप लगाने के बाद अब उनकी परिवार के सदस्यों के साथ तस्वीरें भी जारी की है. सुमन तूर ने सिद्धू पर कई गंभीर आरोप लगाए थे, जिन्हें सुनने के बाद राजनीतिक गलियारों में नया मोड़ आ गया. हालांकि उनकी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू ने सुमन तूर द्वारा लगाए गए सभी आरोपों का खंडन किया और कहा कि वह उन्‍हें नहीं जानती।

About Post Author