KNEWS DESK- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार, 12 जुलाई को देशभर के हजारों युवाओं को एक और बड़ा तोहफा देने जा रहे हैं। सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित होने वाले 16वें रोजगार मेले में प्रधानमंत्री 51,000 से अधिक नवचयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। यह आयोजन देश के 47 अलग-अलग स्थलों पर एक साथ किया जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके से पहले एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कहा, “हम एक विकसित और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में युवा मित्रों की भागीदारी बढ़ाने के लिए कृतसंकल्प हैं। इसी कड़ी में, 12 जुलाई को सुबह 11 बजे, मैं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये एक और रोजगार मेले में हिस्सा लूंगा, जहां हजारों युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे।”
यह रोजगार मेला केंद्र सरकार की युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता का हिस्सा है, जिसमें अब तक देशभर में 10 लाख से अधिक नियुक्तियां की जा चुकी हैं।
प्रधानमंत्री कार्यालय और पत्र सूचना कार्यालय द्वारा साझा जानकारी के अनुसार, इस रोजगार मेले के माध्यम से जिन युवाओं को नियुक्त किया जा रहा है, उन्हें केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में जिम्मेदारियां सौंपी जाएंगी। इसमें शामिल हैं:
-
रेल मंत्रालय
-
गृह मंत्रालय
-
डाक विभाग
-
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय
-
वित्तीय सेवा विभाग
-
श्रम एवं रोजगार मंत्रालय
-
और अन्य केंद्रीय विभाग
रोजगार मेला केवल एक नियुक्ति कार्यक्रम नहीं है, बल्कि यह युवाओं को राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदार बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। इस पहल के तहत युवा सरकारी सेवाओं में शामिल होकर न केवल अपने जीवन को सशक्त बनाते हैं, बल्कि देश की प्रगति में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
ये भी पढ़ें- देशभर में मानसून सक्रिय, कई राज्यों में बारिश से मौसम सुहावना, पहाड़ी इलाकों में अलर्ट जारी