प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्र को समर्पित बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे,जानें कुछ खास बातें

केन्यूज डेस्क: पीएम नरेंद्र मोदी आज बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे का आज उद्घाटन करने वाले हैं. 118 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेसवे से बेंगलुरु से मैसूर का सफर तीन घंटे से घटकर महज 75 से 90 मिनट में पूरा हो जाएगा, इसकी लागत लगभग 8,478 करोड़ रुपए है. ये एक्सप्रेसवे भारतमाला योजना के तहत बना है, इसके अलावा पीएम मोदी कर्नाटक को मांड्या और हुबली-धारवाड़ को कई विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे,

मोदी ने कहा कि अपनी सरकार के बारे में बताते हुए कहा कि ‘पिछलें 9 वर्षों में भाजपा सरकार की योजनाओं से करोड़ों गरीबों का जीवन आसान हुआ है, कांग्रेस के शासनकाल में गरीब को सुविधाओं के लिए सरकार के पास चक्कर लगाने के सिवा कुछ नहीं था,हमारे देश में कई सालों से सिंचाई के जो प्रोजेक्ट्स रुके हुए थे उन सबको तेजी से काम कर रहे है,वहीं कर्नाटक सिंचाई के मामले में बहुत पीछे है,

बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे एनएच-275 का एक हिस्सा है, इसके तहत चार रेल ओवरब्रिज, नौ बड़े और 40 छोटे पुलों और 89 अंडरपास और ओवरपास का निर्माण किया गया है, इसका उद्देश्य श्रीरंगपटना, कूर्ग, ऊटी और केरल जैसे क्षेत्रों में कनेक्टिवटी को बढ़ाना है, जिससे इन क्षेत्रों में पर्यटन क्षमता में वृद्धि होगी,प्रधानमंत्री यात्रियों को सुविधाजनक और आधुनिक सुविधाएं प्रदान करने के लिए पुनर्विकसित होसपेटे जंक्शन भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे,इसे हम्पी स्मारकों के अनुरूप डिजाइन किया गया है,