KNEWS DESK- पश्चिम बंगाल में वक्फ (संशोधन) बिल के विरोध में हुए प्रदर्शन और इसके बाद भड़की हिंसा ने अब राजनीतिक रूप ले लिया है। मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा को लेकर जहां बीजेपी राज्य सरकार को कटघरे में खड़ा कर रही है और राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग कर रही है, वहीं टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने पलटवार करते हुए केंद्र सरकार पर ही राष्ट्रपति शासन लागू करने की बात कह दी है।
आसनसोल से टीएमसी सांसद और दिग्गज अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, “यह सब कुछ बंगाल और बिहार के चुनाव के चलते हो रहा है। अगर कहीं राष्ट्रपति शासन लागू होना चाहिए, तो मेरे हिसाब से केंद्र सरकार पर लगना चाहिए। ताकि ये डिवाइड एंड रूल की पॉलिसी न चला सकें।”
सिन्हा ने कहा कि बीजेपी जानबूझकर चुनावी माहौल में तनाव पैदा कर रही है ताकि साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण किया जा सके। उन्होंने दावा किया कि बंगाल में शांति और भाईचारा बना हुआ है और बीजेपी बेवजह राज्य की छवि खराब करने की कोशिश कर रही है।
सिन्हा ने आगे कहा, “मैं बंगाल का सांसद हूं। हमारे यहां 30 से 35% मुस्लिम परिवार रहते हैं, लेकिन मैंने आज तक वहां कोई दंगा होते नहीं देखा। आसनसोल हो या पूरा बंगाल, चारों तरफ भाईचारे के नारे गूंजते हैं।” उन्होंने पश्चिम बंगाल को “देश का सबसे शांतिपूर्ण राज्य” बताया और कहा कि हिंसा की कुछ घटनाएं बाहरी साजिश का नतीजा हैं।
दूसरी ओर, बीजेपी सांसद और प्रवक्ता संबित पात्रा ने ममता बनर्जी को आड़े हाथों लेते हुए कहा, “अगर यह अत्याचार मुस्लिम भाइयों के खिलाफ हुआ होता, तो ममता बनर्जी अब तक आंदोलन कर रही होतीं। लेकिन जब हिंदुओं पर अत्याचार हुआ तो उन्होंने एक शब्द नहीं बोला। इससे साफ है कि वो हिंदुओं से नफरत करती हैं।” पात्रा ने ममता बनर्जी के मुर्शिदाबाद नहीं जाने को लेकर भी सवाल उठाए और कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री संवेदनहीन हो चुकी हैं और पूरी तरह पक्षपात कर रही हैं।
वक्फ संशोधन बिल को लेकर शुरू हुआ विरोध अब पूरी तरह सांप्रदायिक और राजनीतिक संघर्ष में तब्दील हो गया है। जहां बीजेपी इसे राज्य सरकार की विफलता बता रही है, वहीं टीएमसी केंद्र पर साजिश और विभाजन की राजनीति का आरोप लगा रही है। राष्ट्रपति शासन की मांग और उसके जवाब में पलटवार से साफ है कि इस मुद्दे को आने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनावों में बड़ा हथियार बनाया जा सकता है।
ये भी पढ़ें- मैनपुरी में दिनदहाड़े बड़ी लूटः पीडब्ल्यूडी ठेकेदार से 5 लाख की लूट कर लुटरे फरार