पहलगाम हमले के बाद बढ़ी सियासी हलचल, युद्ध पर बयानबाज़ी में घिरे कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया, विपक्ष का तीखा हमला

KNEWS DESK-  पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस हमले में 26 लोगों की जान चली गई, जिससे देशभर में आक्रोश फैला हुआ है। वहीं इस बीच कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के युद्ध को लेकर दिए गए बयान ने सियासी गलियारों में तूफान ला दिया है।

सीएम सिद्धारमैया ने अपने बयान में कहा था कि “इस समय पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध छेड़ने की कोई जरूरत नहीं है, यह घटना सुरक्षा व्यवस्था की विफलता का परिणाम है।” इस बयान के बाद राजनीतिक पारा चढ़ गया है। पाकिस्तान की मीडिया ने भी इस बयान को हाथों-हाथ लिया और भारत में केंद्र सरकार के खिलाफ असंतोष का हवाला देते हुए इसे बड़े पैमाने पर प्रसारित किया।

इस मुद्दे पर सफाई देते हुए सिद्धारमैया ने कहा कि “मैं युद्ध के खिलाफ नहीं हूं, लेकिन इस समय युद्ध की जरूरत नहीं है। सुरक्षा देना केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है।” हालांकि, उनका यह स्पष्टीकरण विपक्ष को संतुष्ट नहीं कर सका।

भारतीय जनता पार्टी ने सिद्धारमैया के बयान को पाकिस्तान प्रेम’ से जोड़ते हुए कांग्रेस पार्टी पर तीखा हमला बोला है। बीजेपी प्रवक्ताओं ने कहा कि जब देश एकजुटता की मांग कर रहा है, तब कांग्रेस के नेता उल्टे भारत सरकार की नीति पर सवाल उठा रहे हैं।

आप पार्टी की नेता प्रियंका कक्कड़ ने भी सिद्धारमैया के बयान को ‘शर्मनाक’ करार दिया और कहा कि “उन्हें इस बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए।” उन्होंने यह भी पूछा कि “कांग्रेस आखिर पाकिस्तान के पक्ष में इस तरह के बयान क्यों दे रही है?”

सिद्धारमैया का यह बयान पाकिस्तानी मीडिया में जमकर दिखाया गया। वहां के टीवी चैनलों और अखबारों में यह दावा किया गया कि भारत के नेता भी अपनी सरकार की नीति से संतुष्ट नहीं हैं और पहलगाम हमले के लिए खुद भारत सरकार को दोषी ठहरा रहे हैं।

ये भी पढ़ें-  नेहा सिंह राठौर के पोस्ट को लेकर बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर का विवादित बयान, गिरफ्तारी की मांग की