KNEWS DESK- पहलगाम आतंकी हमले के बाद पनपी भारत-पाक के रिश्ते में खट्टास और तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी CCS की पहली बैठक में बुधवार को हिस्सा लेंगे। पीएम मोदी की इस बैठक में कड़े रूख को आजमाते हुए बड़े फैसले लिए जाने के कयास लगाए जा रहे हैं। यह समिति अक्सर “सुपर कैबिनेट” के नाम से भी जानी जाती है। इसके साथ ही पीएम मोदी एक बार फिर सीसीएस की बैठक भी आज यानी बुधवार को करेंगे। यह बैठक ऐसे वक्त पर हो रही है जब कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए पर्यटकों की दर्दनाक हत्या के बाद सुरक्षा हालात को लेकर लगातार उच्च-स्तरीय बैठकें हो रही हैं।
मंगलवार को हुई बैठक में मिली सेना को खुली छूट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, NSA अजीत डोभाल, और तीनों सेना प्रमुखों के साथ बैठक में सैन्य बलों को जवाबी कार्रवाई के लिए खुली छूट दे दी। पीएम ने कहा कि हमारी जवाबी कार्रवाई का तरीका, टार्गेट्स, और समय तय करने का फैसला सेना खुद लेगी। पीएम मोदी के इस संदेश के बाद एलओसी और अरब सागर में सैन्य तैनाती बढ़ा दी गई है।
11 बजे से होगी उच्च स्तरीय बैठक
आज सुबह 11 बजे कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की बैठक होगी, जिसमें राष्ट्रीय सुरक्षा पर चर्चा होने की उम्मीद है। इसके बाद 11:15 बजे कैबिनेट की आर्थिक मामलों की समिति और फिर पहलगाम हमले के बाद पहली कैबिनेट बैठक होगी। इन बैठकों में सैन्य और आर्थिक रणनीतियों को अंतिम रूप दिया जाएगा।
पाक ने जताई अगले 48 घंटों के अंदर हमला होने की उम्मीद
पाकिस्तान ने बुधवार को दावा किया कि उसके पास विश्वसनीय खुफिया जानकारी है कि भारत अगले 24-36 घंटों में उसके खिलाफ सैन्य कार्रवाई की योजना बना रहा है. साथ ही उसने नई दिल्ली को चेतावनी दी कि इसके परिणाम भुगतने होंगे। पाकिस्तान के सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार ने कहा कि भारत सरकार पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकवादी हमले में पाकिस्तान की संलिप्तता के बारे में बेबुनियाद और मनगढ़ंत आरोपों के आधार पर पाकिस्तान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है।