KNEWS DESK- गांधीनगर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का उल्लेख करते हुए देशवासियों से विदेशी उत्पादों पर निर्भरता खत्म करने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक सैन्य अभियान नहीं है, बल्कि इसमें जनता की भागीदारी भी उतनी ही जरूरी है। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में बिना नाम लिए अमेरिका और चीन को भी स्पष्ट संदेश देते हुए आत्मनिर्भरता को राष्ट्र की सबसे बड़ी ताकत बताया।
प्रधानमंत्री ने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर की सफलता सिर्फ हमारे बहादुर सैनिकों पर नहीं छोड़ी जा सकती, इसमें 140 करोड़ देशवासियों की भागीदारी जरूरी है।” उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपने घरों में इस्तेमाल हो रहे विदेशी उत्पादों की लिस्ट बनाएं और धीरे-धीरे उनके स्थानीय विकल्प अपनाएं। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा, “आज हमारे घरों में हेयरपिन से लेकर टूथपिक तक विदेशी हैं। यह मानसिकता बदलनी होगी।”
प्रधानमंत्री ने दो टूक कहा कि वे किसी को विदेशी सामान फेंकने को नहीं कह रहे, लेकिन नए सामान की खरीद में ‘वोकल फॉर लोकल’ को प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने कहा, “सिर्फ 1-2% चीजें ऐसी हैं जो हमें बाहर से मंगवानी पड़ती हैं। बाकी सब आज हिंदुस्तान में बन रहा है। हमें अब ‘मेड इन इंडिया’ ब्रांड पर गर्व करना सीखना होगा।”
पीएम मोदी ने कहा कि “ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ सैन्यबल का नहीं, जनबल का आंदोलन है। जब देश की हर वस्तु में इस मिट्टी की सुगंध और नागरिकों के पसीने की महक होगी, तभी असली आत्मनिर्भर भारत बनेगा।” उन्होंने यह भी जोड़ा कि आत्मनिर्भर भारत की दिशा में हर नागरिक का छोटा प्रयास भी बड़ा परिवर्तन ला सकता है। प्रधानमंत्री ने यह स्पष्ट किया कि यह आंदोलन केवल आर्थिक नहीं, बल्कि राष्ट्रनिर्माण का आंदोलन है। “हमें इसे जन-जन तक ले जाना है, ताकि भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का सपना जल्द साकार हो सके,” उन्होंने कहा।
ये भी पढ़ें- Bigg Boss OTT 4 नहीं हुआ कैंसिल! फैंस की बढ़ी एक्साइटमेंट, जानें कौन करेगा शो होस्ट