काराकाट से पीएम मोदी का बड़ा ऐलान, “पाकिस्तान में बैठे आतंक के आकाओं को मिला उनकी करतूतों का जवाब”

KNEWS DESK-  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के काराकाट से एक ओर जहां राज्य को 48,520 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली विकास परियोजनाओं की सौगात दी, वहीं दूसरी ओर पहलगाम आतंकी हमले पर करारा जवाब देकर देश को एक बार फिर सशक्त नेतृत्व का संदेश दिया।

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा, “आज मुझे इस पवित्र भूमि पर बिहार के विकास को नई गति देने का सौभाग्य मिला है।” उन्होंने यह भी बताया कि आज जिन परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास हुआ है, उनकी कुल लागत लगभग 50 हजार करोड़ रुपये से अधिक है। इनमें सड़क, रेल, ऊर्जा, सिंचाई और डिजिटल कनेक्टिविटी से जुड़ी कई महत्वपूर्ण योजनाएं शामिल हैं।

पीएम मोदी के कार्यक्रम में भारी संख्या में महिलाओं की मौजूदगी पर उन्होंने विशेष रूप से धन्यवाद दिया और कहा, “बिहार में मेरे अब तक के सभी कार्यक्रमों में आज का यह आयोजन सबसे भव्य और भावनात्मक रूप से जुड़ा हुआ है। मैं माताओं-बहनों को विशेष प्रणाम करता हूं।”

प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र करते हुए स्पष्ट और दृढ़ संदेश दिया। उन्होंने कहा “अभी हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले में हमारे कई निर्दोष नागरिक मारे गए। उस दिन मैंने बिहार की धरती से देश से वादा किया था कि इन आतंकियों और उनके आकाओं को उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा दी जाएगी। आज जब मैं दोबारा बिहार आया हूं, तो उस वादे को निभाकर आया हूं।”

मोदी ने आगे कहा, “जो पाकिस्तान में बैठे हैं और हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ते हैं, हमारी सेना ने उनके ठिकानों को खंडहर बना दिया है। बिहार की धरती से दिया गया मेरा वचन पूरा हुआ है।” प्रधानमंत्री मोदी के इस दौरे ने एक बार फिर यह स्पष्ट कर दिया है कि उनकी सरकार विकास और राष्ट्रीय सुरक्षा, दोनों को एकसाथ लेकर चलने में विश्वास करती है। जहां एक तरफ उन्होंने बिहार को बड़ी परियोजनाओं की सौगात दी, वहीं दूसरी ओर आतंकवाद पर ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति को दोहराया।

ये भी पढ़ें-   सुयश शर्मा की फिरकी से आरसीबी फाइनल में, बोले- “जश्न 3 जून को ट्रॉफी जीतने के बाद मनाऊंगा”