KNEWS DESK- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जून को मध्यप्रदेश का दौरा करेंगे, जहां वे रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर पांच वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे| इससे गोवा, बिहार और झारखंड को पहली बार वंदे भारत ट्रेन कनेक्टिविटी मिलेगी|
प्रधानमंत्री राज्य में राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन का भी शुभारंभ करेंगे| इसके साथ ही वे शहडोल जिले के पकरिया गांव का दौरा करेंगे और गांव के विभिन्न हितधारकों के साथ बातचीत करेंगे|
पीएम मोदी द्वारा इस मौके पर राज्य भर में लगभग 3.57 करोड़ लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड के वितरण की शुरुआत करने की भी योजना है. वे रानी दुर्गावती गौरव यात्रा के समापन पर रानी दुर्गावती को सम्मानित करेंगे फिर पीएम पकरिया गांव में सांस्कृतिक कार्यक्रम देखेंगे और रात्रि भोज भी करेंगे|
ट्रेन 04:30 घंटे में 331 किमी की दूरी करेगी तय
रानी कमलापति-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस सप्ताह में छह दिन संचालित होगी. दोनों शहरों के बीच अपनी यात्रा के दौरान ट्रेन तीन स्टेशनों – नरसिंहपुर, पिपरिया और नर्मदापुरम पर रुकेगी. ट्रेन 04:30 घंटे में 331 किमी की दूरी तय करेगी|
रानी कमलापति-इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस सप्ताह में छह दिन चलेगी. यह ट्रेन केवल उज्जैन स्टेशन पर रुकेगी. यह करीब 218 किलोमीटर की दूरी तीन घंटे से भी कम समय में तय करेगी|
नए जमाने की यह ट्रेन झारखंड और बिहार के लिए पहली नीले और सफेद रंग की ट्रेन बनने जा रही है. ट्रेन का संचालन और रखरखाव पूर्व मध्य रेलवे (ईसीआर) जोन द्वारा किया जाएगा। यात्री छह घंटे से भी कम समय में 410 किमी से अधिक की दूरी तय कर सकेंगे| ट्रेन संख्या 02439 रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस रांची से उद्घाटन के पश्चात दिन में साढ़े दस बजे प्रस्थान करेगी. ट्रेन संख्या 22349 पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 28 जून से सप्ताह में छह दिन (मंगलवार छोड़ कर) पटना से प्रस्थान करेगी|