KNEWS DESK – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को ओडिशा का दौरा किया, जहां उन्होंने ‘उत्कर्ष ओडिशा-मेक इन ओडिशा’ एग्जीबिशन का उद्घाटन किया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने हाल ही में मुंबई और अहमदाबाद में हुए ब्रिटिश बैंड कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट की सफलता पर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि इन कॉन्सर्ट्स की सफलता यह साबित करती है कि भारत में लाइव कॉन्सर्ट्स के लिए एक विशाल बाजार है।