कानपुर में पीएम मोदी का भव्य स्वागत, सीएम योगी बोले- ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से भारत के शौर्य को पूरी दुनिया ने माना

KNEWS DESK- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कानपुर में भव्य स्वागत करते हुए कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद यह पहली बार है जब प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश आए हैं। चकेरी एयरपोर्ट पर आयोजित स्वागत समारोह में मुख्यमंत्री ने पीएम मोदी को आत्मनिर्भर भारत के निर्माता और भारत के नए डिफेंस विजन का मार्गदर्शक बताया।

सीएम योगी ने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से भारत की सेना के शौर्य और पराक्रम को दुनिया मान रही है। दुश्मन के डिफेंस सिस्टम को न्यू डिफेंस पॉलिसी के तहत नष्ट किया गया है और यह सिर्फ पीएम मोदी की दूरदर्शिता व ‘मेड इन इंडिया’ कार्यक्रम की वजह से संभव हो पाया है।” उन्होंने बताया कि कैसे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने भारत को सामरिक दृष्टि से मजबूत राष्ट्र के रूप में स्थापित किया है और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक निर्णायक कदम साबित हुआ है।

अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कानपुरवासियों को एक और बड़ी सौगात की जानकारी दी। उन्होंने कहा, “आपने मेट्रो का शुभारंभ किया था, आज उसी मेट्रो के मोतीझील से आईआईटी तक के दूसरे चरण का शुभारंभ हो रहा है। इससे लाखों लोगों को सीधा फायदा होगा और कानपुर की विकास रफ्तार और तेज होगी।”

सीएम योगी ने पीएम मोदी का विकास परियोजनाओं, रक्षा नीति और आत्मनिर्भर भारत के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि उत्तर प्रदेश इस नेतृत्व में नए भारत की ओर अग्रसर है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएम मोदी की नीति के चलते ही देश रक्षा उत्पादन में आत्मनिर्भर बन रहा है। भारत आज अपने खुद के हथियार बना रहा है और उन्हें निर्यात भी कर रहा है। उन्होंने कहा कि कानपुर जैसे औद्योगिक शहर में भी इसका असर देखने को मिल रहा है।