वडोदरा में मेगा रोड शो के बाद दाहोद पहुंचे पीएम मोदी, 24,000 करोड़ की विकास परियोजनाओं की दी सौगात

KNEWS DESK- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात दौरे के दूसरे दिन वडोदरा में भव्य रोड शो के बाद दाहोद पहुंच गए हैं। इस दौरे में पीएम मोदी ने राज्य को बड़ी संख्या में विकास परियोजनाएं समर्पित कीं, जिससे गुजरात के पूर्वी और आदिवासी क्षेत्रों में विकास को नई रफ्तार मिलेगी।

दाहोद में पीएम मोदी ने सबसे पहले लोको निर्माण शॉप-रोलिंग स्टॉक वर्कशॉप का उद्घाटन किया। यह वर्कशॉप भारतीय रेलवे के आत्मनिर्भर बनने की दिशा में एक बड़ा कदम है। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने वहां कार्यरत कर्मचारियों से मुलाकात की और उनके कार्य की सराहना की। प्रधानमंत्री ने दाहोद में ₹21,000 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित रेलवे उत्पादन यूनिट का भी लोकार्पण किया। यह यूनिट ‘मेक इन इंडिया’ पहल के तहत स्थापित की गई है और इससे देश को अत्याधुनिक और स्वदेशी तकनीक वाले रेल इंजनों का निर्माण संभव होगा।

पीएम मोदी ने 181 करोड़ रुपये की लागत से तैयार चार पेयजल सुधार समूह जल आपूर्ति योजनाओं का भी उद्घाटन किया। इन योजनाओं से महिसागर और दाहोद जिले के 193 गांवों और एक शहर की लगभग 4.62 लाख आबादी को लाभ मिलेगा। इन क्षेत्रों में अब प्रति व्यक्ति 100 लीटर प्रति दिन (LPCD) स्वच्छ पेयजल उपलब्ध होगा।

दाहोद के खरोड में आयोजित एक विशाल जनसभा में पीएम मोदी ने रेलवे समेत राज्य सरकार के विभिन्न विभागों की 24,000 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं में रेलवे विस्तार, जल संसाधन, सड़क और डिजिटल कनेक्टिविटी से जुड़ी कई योजनाएं शामिल हैं।

इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने सोमनाथ से अहमदाबाद तक चलने वाली वंदे भारत ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह नई वंदे भारत एक्सप्रेस गुजरात में हाई-स्पीड ट्रेनों के नेटवर्क को और मजबूत बनाएगी तथा पर्यटन और व्यापार को बढ़ावा देगी।

खरोड में हजारों की भीड़ को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि, “गुजरात अब देश का इंजिन बनता जा रहा है। दाहोद जैसी जगहों से अब आधुनिक रेल इंजन बनकर निकलेंगे, जो भारत के विकास की रफ्तार को और तेज करेंगे।” उन्होंने पेयजल योजनाओं की सराहना करते हुए कहा कि जल संकट से जूझते गांवों को अब राहत मिलेगी, और यह जनजीवन को सशक्त बनाएगा।

ये भी पढ़ें-  पाकिस्तानी सिक्योरिटी में नजर आईं ज्योति मल्होत्रा, यूट्यूबर का नया वीडियो हुआ वायरल