बिहार पहुंचे पीएम मोदी ने विकास की सौगात के साथ फूंका चुनावी बिगुल, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से साधा राष्ट्रवाद का सुर

KNEWS DESK-  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के दो दिवसीय दौरे पर हैं और इस दौरे का पहला ही दिन विकास और राजनीति दोनों मोर्चों पर अहम साबित हुआ। गुरुवार को पीएम मोदी ने जहां पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन और बिहटा एयरपोर्ट के सिविल एन्क्लेव का शिलान्यास कर राज्य को नई विकास योजनाओं की सौगात दी, वहीं चार किलोमीटर लंबे भव्य रोड शो के जरिए बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का चुनावी बिगुल भी बजा दिया।

पीएम मोदी के रोड शो ने पटना की सड़कों को देशभक्ति के रंग में रंग दिया। इनकम टैक्स गोलंबर से बीजेपी कार्यालय तक निकाले गए रोड शो में हजारों लोग ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के लोगो वाली टी-शर्ट पहने, सिर पर केसरिया पगड़ी और हाथों में ब्रह्मोस और राफेल जैसे शौर्य प्रतीक लिए नजर आए। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर आधारित एक एनिमेटेड वीडियो भी दिखाया गया, जिसे एनडीए की राष्ट्रवादी चुनावी रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है।

महिलाएं लाल रंग की पारंपरिक पोशाक में ‘भारत माता की जय’ के नारों के साथ मौजूद रहीं। मंचों से देशभक्ति के गीतों की धुनें बजती रहीं। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने यह स्पष्ट संकेत दे दिया कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव एनडीए राष्ट्रवाद के मुद्दे पर ही लड़ेगी।

पटना स्थित बीजेपी कार्यालय के अटल सभागार में पीएम मोदी ने पार्टी के सांसदों, विधायकों, विधान पार्षदों और पदाधिकारियों के साथ विस्तृत बैठक की। उन्होंने नेताओं को जीत का मंत्र देते हुए कहा – “बिहार जीतने का पहला और अंतिम मंत्र है – बूथ जीतो।”

प्रधानमंत्री ने संगठन की मजबूती पर जोर देते हुए कार्यकर्ताओं से कहा कि बूथ स्तर तक संवाद बनाए रखें, प्रत्येक बूथ के लिए कम से कम 100 वीडियो बनाएं और सोशल मीडिया पर पार्टी की योजनाओं और कार्यों का प्रचार-प्रसार करें। उन्होंने पार्टी के अनुषांगिक संगठनों जैसे संघ, विद्यार्थी परिषद और विश्व हिंदू परिषद से समन्वय मजबूत करने का भी सुझाव दिया।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि चुनाव जीतने के लिए संयम और संगठन के प्रति समर्पण जरूरी है। उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन का उदाहरण देते हुए कहा, “मैं खुद डेढ़ दशक तक पिछली कतार में रहा, फिर आगे आया। जिसने भी धैर्य खोया, वो राजनीति से बाहर हो गया।” उन्होंने पार्टी नेताओं को चेतावनी देते हुए कहा कि बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ने वालों को सख्ती से निपटा जाएगा। संगठन और राष्ट्र के प्रति वफादारी को सर्वोच्च बताते हुए उन्होंने नेताओं को ‘राष्ट्रभक्ति’ का पाठ पढ़ाया।

ये भी पढ़ें-   जौनपुरः स्टेयरिंग फेल होने से तेज रफ्तार प्राइवेट बस पलटी, 4 की मौत, 15 गंभीर रूप से घायल