पीएम मोदी ने गुजरात में किया वन्यजीव बचाव केंद्र ‘वनतारा’ का उद्घाटन

KNEWS DESK- प्रधानमंत्री ने गुजरात में वन्यजीव बचाव केन्द्र ‘वनतारा’ का उद्घाटन किया। इस दौरान पीएम मोदी ने वन्यजीव अस्पताल और विभिन्न प्रजातियों के जीवों को देखा, उन्हें खिलाया और उनके रहन-सहन की व्यवस्थाएं देखीं। आपको बताते चलें कि वनतारा वन्यजीव बचाव केन्द्र है, जिसमें 2000 से अधिक प्रजातियों और 1.5 लाख से ज्यादा लुप्तप्राय और संकटग्रस्त जानवरों का बसेरा है। उद्घाटन के उपरान्त पीएम मोदी ने वनतारा वन्यजीव बचाव केंद्र की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और विभिन्न प्रजातियों के जीवों को करीब से जाना।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वन्यजीव अस्पताल में एम.आर.आई, सी.टी स्कैन, आई.सी.यू के साथ-साथ वन्यजीव एनेस्थीसिया, कार्डियोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, एंडोस्कोपी, डेंटिस्ट्री, इंटरनल मेडिसिन जैसी कई विभागों को देखा और जानकारी ली। यहां उन्होंने एशियाई शेर के बच्चों, सफेद शेर के बच्चे, क्लाउडेड लेपर्ड यानी तेंदुए के बच्चे जो एक दुर्लभ और लुप्तप्राय प्रजाति है, कैराकल के बच्चे सहित विभिन्न प्रजातियों के साथ समय बिताया और उन्हें खाना खिलाने के साथ दुलार भी किया एवं शावक के बच्चे को दूध भी पिलाया।

इन जीवों को देखा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने- पीएम मोदी ने एक बड़ा अजगर, दो सिर वाला सांप, दो सिर वाला कछुआ, टेपर, तेंदुए के बच्चे, जिराफ, विशाल ऊदबिलाव, बोंगो (मृग), सील को देखा। उन्होंने हाथियों को उनके जकूजी में देखा और हाथी अस्पताल के कामकाज को भी देखा। उन्होंने उन तोतों को भी प्यार से छेड़ा, जिन्हें केंद्र में बसाया गया है।  प्रधानमंत्री ने डॉक्टरों, सहायक कर्मचारियों और श्रमिकों से भी बातचीत की और जीवों के प्रबंधन से जुड़ी जानकारियाँ ली।

जब ओरंगउटान संग खेलते नजर आए पीएम
पीएम ने ओकापी को प्यार से थपथपाया. चिंपैंजी के साथ आमने-सामने आए, जिन्हें एक ऐसे सेंटर से लाया गया था जहां उन्हें पालतू जानवर की तरह रखा जाता था. पहले भीड़भाड़ वाली जगह पर रहने वाले ओरंगउटान के साथ खूब प्यार से खेले और उन्हें गले लगाया. पानी के अंदर मौजूद हिप्पोपोटामस को पास से देखा. मगरमच्छ देखे. जेब्रा के बीच सैर की. जिराफ और एक राइनो के बच्चे को खाना खिलाया. एक सींग वाले राइनो के बच्चे की मां की मौत हो गई थी, जिसके बाद वह अनाथ हो गया था

About Post Author