पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और बिहार सीएम नीतीश को मिली जान से मारने की धमकी

दिल्ली- पीएम नरेंद्र मोदी की जान जोखिम में है क्योंकि उनको जान से मारने की धमकी मिली है| बुधवार यानी आज दिल्ली पुलिस के आऊटर डिस्ट्रिक PCR को कॉल आया जिसके अनुसार यह बताया गया कि पीएम मोदी, बिहार के सीएम नीतीश कुमार और देश के गृहमंत्री को जान से मारने की धमकी दी गई| जैसे ही धमकी मिली उसके तुरंत बाद दिल्ली पुलिस ने सावधानियां बरतनी शुरू कर दी| दिल्ली पुलिस ने इस मुद्दे के विषय में एक टीम का गठन किया और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई|

दिल्ली पुलिस द्वारा यह बताया गया कि आऊटर जिले की पुलिस को आज सुबह एक शख्स ने PCR कॉल कर बिहार मुख्यमंत्री को जान से मारने की धमकी दी गई| कुछ समय पश्चात दूसरी कॉल आई जिसमें प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को भी जान से मारने की धमकी दी गई| दिल्ली पुलिस के अनुसार कॉल करने वाले शख्स की पहचान हो गई है, उसका नाम संजय वर्मा है और वो दिल्ली के मादीपुर इलाके का निवासी है|संजय के परिवार वालों से जांच के दौरान पता चला कि संजय कल रात से ही शराब पी रहा है और दिल्ली पुलिस संजय की तलाश कर रही है|

इस समय नरेंद्र मोदी तीन दिन के लिए अमेरिका के राजकीय दौरे पर हैं, वहां पर SPG और अमेरिका की सीक्रेट सर्विस के घेरे में सुरक्षित हैं|

गृहमंत्री अमित शाह इन दिनों दिल्ली में है और उनकी सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी दिल्ली पुलिस और CRPF  को सौंपी गई है| उनके प्रोटोकॉल के अनुसार उनको जेड कैटगरी सुरक्षा मिली हुई है,आपको बता दें कि वह सुरक्षा में है और उनके सुरक्षा चक्र को भेदना यह कोई नहीं कर सकता|

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा की जिम्मेदारी बिहार पुलिस के SSG की है, और उनके प्रोटोकॉल के अनुसार उनको जेड प्लस सुरक्षा मिली हुई है|वैसे तो उनकी सुरक्षा के साथ कई बार लापरवाही देखी गई है| कुछ दिनों पहले ही सुबह मार्निंग वॉक के दौरान किसी बाइक चालक ग्रुप ने उनपर हमला करने की पूरी कोशिश करी थी|

About Post Author