पीएम मोदी ने दिया पहली बार अंग्रेजी में भाषण, इस अंग्रेजी भाषण के पीछे क्या रहा मकसद

KNEWS DESK- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार के मधुबनी में पहली बार अंग्रेजी में भाषण दिया। पीएम को पहली बार अंग्रेजी में बोलता देख लोग आवक रह गए। पीएम मोदी ने अंग्रेजी में भाषण दे पूरी दुनिया को साफ संदेश दिया है कि इस बार भारत कुछ बड़ा करने वाला है। पीएम मोदी के अंग्रेजी में भाषण देने के कई मायने निकाले जा रहे हैं। आइये जानते हैं पीएम के अंग्रेजी में भाषण देने के क्या हैं मायने

क्या कहा भाषण में

पीएम मोदी ने बिहार के मधुबनी में पहली बार भाषण दिया। उन्होंने अपने भाषण की शुरूआत फ्रॉम द सॉयल ऑफ बिहार… आई एम टेलिंग द होल वर्ल्ड दैट इंडिया विल आईडेंटिफाई एंड पनिश एवरी टेरिरिस्ट। इंडियाज स्प्रिट विल नेवर ब्रेक डाउन। उन्होंने आगे कहा, प्रधानमंत्री ने आगे कहा, टेररिज्म विल नॉट गो अनपनिश्ड। एवरी एफर्ट विल बी मेड टू एंश्योर दैट जस्टिस विल डन। एंटायर नेशन इज फर्म इन दिस रिजॉल्व। एवरीवन हू बिलिव्स इन ह्यूमैनिटी इस विद अस। आई थैंक दी पीपल ऑफ वेरियस कंटरीज एंड देयर लीडर्स, हू हैव स्टुड विद अस इन दीज़ टाइम्स।

पीएम मोदी के अंग्रेजी भाषण का ये है हिंदी रूपांतरण

आज बिहार की धरती से मैं पूरी दुनिया को कहता हूँ, भारत हर आतंकवादी और उसके सरपरस्त को पहचानेगा, खोजेगा और सजा देगा। हम उन्हें धरती के कोने-कोने तक खदेड़ेंगे। आतंकवाद से भारत की आत्मा कभी नहीं टूटेगी। आतंकवाद को सज़ा मिले, यह सुनिश्चित करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। पूरा देश इस संकल्प के साथ खड़ा है। मानवता में विश्वास रखने वाला हर व्यक्ति हमारे साथ है। मैं विभिन्न देशों के लोगों और नेताओं का आभार व्यक्त करता हूँ जो इस मुश्किल समय में हमारे साथ खड़े हैं।

क्या मायने निकाले जा रहे हैं पीएम के अंग्रेजी भाषण के

पीएम मोदी द्वारा अंग्रेजी में पहली बार दिए भाषण के कई मायने निकाले जा रहे हैं। पीएम का नया प्रयोग तब सामने आया है जब भारत में बड़ी आतंकी घटना घटित हुई है। ऐसे में पीएम मोदी का अंग्रेजी में दिया गया भाषण ये दर्शाता है कि पीएम मोदी पूरी दुनिया को संदेश देना चाहते हैं कि भारत अब शांत बैठने वाला नहीं है। भारत के ऊपर किए हमलों का भारत कड़ाई के साथ जवाब देगा।