उस्ताद जाकिर हुसैन के निधन पर पीएम मोदी ने जताया शोक, भारतीय संगीत में दिए अद्वितीय योगदान को सराहा

KNEWS DESK, प्रसिद्ध तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा शोक व्यक्त किया है। पीएम मोदी ने उन्हें भारतीय शास्त्रीय संगीत के महान कलाकार और सांस्कृतिक एकता का प्रतीक बताते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।

Zakir Hussain Death: प्रधानमंत्री मोदी ने तबला वादक जाकिर हुसैन के इंतकाल पर जताया शोक, बताया सच्चा उस्ताद - Amrit Vichar

उस्ताद जाकिर हुसैन का सोमवार को अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में निधन हो गया। 73 वर्षीय जाकिर हुसैन दिल से जुड़ी समस्या के कारण अस्पताल में भर्ती थे। करीब दो हफ्तों से अस्पताल में इलाज करवाने के बाद उनकी स्थिति रविवार को गंभीर हो गई, जिसके बाद उन्हें आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया था। वहीं उनके निधन के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए अपना दुख जाहिर किया है।

पीएम मोदी ने जताया शोक

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उस्ताद जाकिर हुसैन के निधन पर शोक जताते हुए लिखा, “महान तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन जी के निधन से बहुत दुख हुआ। उन्हें एक सच्चे प्रतिभाशाली व्यक्ति के रूप में याद किया जाएगा जिन्होंने भारतीय शास्त्रीय संगीत की दुनिया में क्रांति ला दी। उन्होंने तबले को वैश्विक मंच पर भी लाया और अपनी बेजोड़ लय से लाखों लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके माध्यम से उन्होंने भारतीय शास्त्रीय परंपराओं को वैश्विक संगीत के साथ सहजता से मिश्रित किया, इस प्रकार वे सांस्कृतिक एकता के प्रतीक बन गए। उनके प्रतिष्ठित प्रदर्शन और भावपूर्ण रचनाएं संगीतकारों और संगीत प्रेमियों की पीढ़ियों को प्रेरित करने में योगदान देंगी। उनके परिवार, दोस्तों और वैश्विक संगीत समुदाय के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं।”

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.