नई दिल्ली: फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ लोगों को काफी पसंद आ रही है, इसपर पीएम मोदी ने भाजपा संसदीय दल की बैठक में प्रतिक्रिया दी है। पीएम ने कहा कि, जब कोई तथ्यों के आधार पर सच को सामने ला रहा है तो उसे दबाने की कोशिश की जा रही है।
बता दें कि कश्मीर घाटी में पंडितों के पलायन पर ये फिल्म आधारित है. डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने रिलीज के साथ ही धूम मचा दी है।
कुछ लोग नहीं चाहते कि कोई सच को देखे- पीएम
पीएम मोदी ने कहा, ‘इन दिनों आपने देखा होगा कि कश्मीर फाइल्स फिल्म की चर्चा चल रही है. जो लोग फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन के झंडे लेकर घूमते हैं वो पूरी जमात पछले पांच छह दिनों से बौखला गई है. वो इसकी चर्चा करने के बजाय इसके खिलाफ मुहिम चला रहे हैं. ये लोग नहीं चाहते हैं कि कोई इस सच को देखे.’
सच को दबाने की कोशिश कर रहे हैं- मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि, लोग सच को दबाने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘मेरा विषय कोई फिल्म नहीं. मेरा विषय है जो सत्य है. उसके सभी स्वरूप को