नई दिल्ली: आज राम नवमी के दिन गुजरात के गथिला, जूनागढ़ में उमिया माता मंदिर के 14वें स्थापना दिवस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर 1 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करेंगे, लगभग 1200 वर्ष पुराने इस मंदिर का जीर्णोद्धार होने के बाद 2008 में गुजरात के मुख्यमंत्री रहते इसका लोकार्पण भी उन्हीं के हाथों हुआ था, उमिया मां को कुर्मी, कटियार पाटीदार और पटेल समाज के लोग अपनी ‘कुलदेवी’ मानते हैं।
गुजरात के मेहसाना जिले के उंझा में स्थित यह मंदिर प्रधानमंत्री मोदी के लिए इसलिए भी खास है, क्योंकि उनके दिए गए सुझावों के आधार पर मंदिर ट्रस्ट ने अपने दायरे को विभिन्न सामाजिक और स्वास्थ्य संबंधी गतिविधियों के साथ-साथ मुफ्त मोतियाबिंद ऑपरेशन और आर्थिक रूप से कमजोर रोगियों के लिए मुफ्त आयुर्वेदिक दवाओं में विस्तारित किया है. इस कार्यक्रम में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और गुजरात भाजपा अध्यक्ष सीआर पाटिल मौजूद रहेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी 19 और 20 अप्रैल का करेंगे गुजरात दौरा-
प्रधानमंत्री मोदी आगामी 19 और 20 अप्रैल को गुजरात के दौरे पर रहेंगे. वह बनासकांठा जिले के देवदार तालुका में बनास डेयरी की एक नई मिल्क प्रोसेसिंग यूनिट का लोकार्पण करेंगे. यहां वह बनास डेयरी के साथ जुड़ीं 1.5 लाख महिला पशुपालकों को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी 20 अप्रैल को आदिवासी बाहुल्य दोहोद जिले के नजदीक ख्रोद गांव में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।