पीएम नरेंद्र मोदी के जम्मू कश्मीर दौरे से दो दिन पहले आतंकियों ने हमला किया है. हमले में अब तक सुरक्षाबलों की तरफ से 4 आतंकवादी ढेर कर दिए गए हैं जबकि एक जवान शहीद और 4 जवान घायल हो गए. आतंकियों ने ये हमला जम्मू के सुंजवा इलाके में किया है. जम्मू के सुंजवां इलाके में आतंकियों से मुठभेड़ जारी है, जिसमें दो आतंकियों को सेना ने ढेर कर दिया है। मारे गए आतंकी जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े थे। जम्मू पुलिस के मुताबिक आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद इलाके की घेराबंदी की गई थी.
सुरक्षाबलों की हलचल देख आतंकियों ने शुरू कि फायरिंग
पुलिस के अनुसार जम्मू के बठिंडी इलाके में रात को आतंकवादियों के होने की वहां खबर मिली थी. इलाके की इसके बाद घेराबंदी की गई, आतंकियों ने जैसे ही सुरक्षाबलों की हलचल देखी तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी. दोनों तरफ से इसके बाद फायरिंग हुई. फायरिंग में एक जवान शहीद हुआ और 4 जवान घायल हो गए.
बारामूला में भी जारी है मुठभेड़, गुरुवार को हुई थी शुरुआत
इसके अलावा जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में गुरुवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच शुरू हुई मुठभेड़ अभी भी जारी है। सेना ने लश्कर-ए-तैयबा के शीर्ष कमांडर युसूफ कांतरू सहित चार आतंकवादी मार गिराए हैं।