Petrol-Diesel Price Today: पांच दिन में 3.20 रुपये लीटर महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें आपके शहर में क्या है भाव?

सरकारी तेल कंपनियों (IOCL) ने पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दी हैं। आज शनिवार को एक बार फिर पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी देखी गई है। Petrol-Diesel की कीमतों में आज 26 मार्च शनिवार को दिल्ली समेत अधिकतर शहरों में 70-80 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। पेट्रोल आज 70 पैसे महंगा हुआ, वहीं डीजल 80 पैसे प्रति लीटर तक महंगा हुआ है। बता दें कि पिछले पांच दिनों में यह चौथी बढ़ोतरी है। तेल कंपनियों ने 22 मार्च (24 मार्च को छोड़कर) से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी जारी रखी है। इस तरह पांच दिन में पेट्रोल और डीजल की कीमत में 3.10 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।

जाने अपने शहर का नए रेट

शहर का नाम पेट्रोल डीजल
दिल्ली 98.61 89.87
मुंबई 113.35 97.55
कोलकाता 108.02 93.01
चेन्नई 104.43 94.47

5 दिन में 4 बार बढ़ चुके हैं दाम 

एक हफ्ते में ही 5 दिन में 4 बार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा हो चुका है. देश भर में 22 मार्च को पेट्रोल और डीजल की कीमतों (Petrol-Diesel Price) में 80 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई थी. इसके बाद 23 मार्च को भी दोनों ही ईंधनों की कीमतों में 80-80 पैसे का इजाफा किया गया था. वहीं, 25 और 26 मार्च को भी तेल कंपनियों ने राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल-डीजल के भाव में 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है.

इस तरह चेक करें अपने शहर का रेट

आप भी अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते है। इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं। बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं।

About Post Author