डिजिटल डेस्क- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बिहार दौरे में ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी की एक अलग शमां बंधी दिखाई दी। पीएम मोदी के रोडशो में पहुंची भारी ने मोदी-मोदी के नारों से माहौल मोदीमय हो गया। भीड़ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नए टर्मिनल की शुरुआत कर दी। पटना के जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर तैयार हुआ नया टर्मिनल आधुनिक तकनीक और सुख-सुविधा से लैस है। इस टर्मिनल पर अत्याधुनिक तकनीकों और यात्रियों की सहूलियत का पूरा ध्यान रखा गया है।
मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम
- ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार पटना पहुंचे
- पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल के उद्घाटन और बिहटा एयरपोर्ट के शिलान्यास के बाद रोड शो
- पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए लोगों की भारी भीड़ बेली रोड के किनारे देखने को मिली
- पटना एयरपोर्ट से शेखपुरा मोड़ से होते हुए संजय गांधी जैविक उद्यान से गुजरा काफिला
- इनकम टैक्स गोलंबर होते हुए बिहार बीजेपी प्रदेश कार्यालय पहुंचा पीएम मोदी का कारकेड
- रोड शो के दौरान लोगों ने फूलों से पीएम मोदी का स्वागत किया
- पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए लोग बेताब दिखे
- बेली रोड के किनारे बनाए गए बैरिकेंडिंग के पास भारी संख्या में लोग पीएम मोदी को देखने पहुंचे
कल करेंगे विक्रमगंज में बड़ी सभा को संबोधित
30 मई को रोहतास के बिक्रमगंज में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे। ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रधानमंत्री मोदी का ये पहला बिहार दौरा है। बिहार में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव है। फिलहाल, राज्य में एनडीए की सरकार है, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं।