KNEWS DESK, बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री का जन्मदिन आज यानी 4 जुलाई को मनाया जाता है| छतरपुर के गढ़ा में स्थित बागेश्वर तीर्थ क्षेत्र में धूमधाम से उनका जन्मदिन मनाने की तैयारी बीते कई दिनों से चल रही थी लेकिन हाथरस हादसे के चलते उन्होंने भक्तों से अपील की और कहा घर पर रहें धाम ना आएं|
बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री का जन्मदिन 4 जुलाई को होता है| उनका जन्म 4 जुलाई 1996 को मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में गढ़ा गांव में हुआ था| आज वे 28 साल के पूरे हो चुके हैं और अपना 28वां जन्मदिन माना रहे हैं| वहीं बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री को हनुमान जी के साक्षात दर्शन हुए हैं| अपने चमत्कार के कारण महाराज धीरेंद्र शास्त्र दुनियाभर में जाने जाते हैं| वहीं इनके जन्मदिन की तैयारियां जोरों शोरों से चल रही थी, लेकिन हाथरस मामले के बाद बाबा ने एक पोस्ट के जरिए लोगों से धाम में ना आने की अपील की और घर में रहकर हनुमान चालीसा का पाठ करके जन्मदिन मनाने की सलाह दी है| खैर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के चाहने वालों की लिस्ट बहुत लंबी है यही कारण है कि लाखों श्रद्धालु बागेश्वर धाम पहुंच रहे हैं|