ऑपरेशन सिंदूर से थर्राया पाकिस्तान, पाक रक्षामंत्री ने लगाई युद्धविराम की गुहार

SHIV SHANKAR SAVITA- पहलगाम हमले के जवाब में भारत ने बीती रात ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया। भारत की तरफ से किए गए ऑपरेशन से पाकिस्तान की नींद उड़ गई। पहले गीदड़भभकी देने वाले पाकिस्तान का भारत का कड़ा रूख देखते ही सुर बदल गए। पाक रक्षा मंत्री आसिफ ख्वाजा ने ब्लूमबर्ग से बातचीत में भारत से युद्धविराम लगाने की गुहार लगाई है। पाक रक्षा मंत्री के बदलते सुर साफ जाहिर कर रहे हैं कि भारत ने पाक पर करारी और सटीक चोट की है।

हम भारत के खिलाफ कभी भी कोई शत्रुतापूर्ण कार्रवाई शुरू नहीं करेंगे

ब्लूमबर्ग टेलीविजन ने आसिफ के हवाले से खबर में बताया कि पाकिस्तान केवल तभी जवाब देगा जब उस पर हमला होगा। उन्होंने कहा, ‘‘हम पिछले एक पखवाड़े से लगातार कह रहे हैं कि हम भारत के खिलाफ कभी भी कोई शत्रुतापूर्ण कार्रवाई शुरू नहीं करेंगे. लेकिन अगर हम पर हमला होता है तो हम जवाब देंगे। अगर भारत नरम रुख अपनाता है तो हम निश्चित रूप से इस तनाव को खत्म करेंगे।

पाकिस्तानी सेना और राष्ट्र दुश्मन से निपटना अच्छी तरह से जानती है- पाक पीएम

इधर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ तिलमिला गए हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान की धरती पर पांच स्थानों पर कायराना हमले किए गए हैं। पाकिस्तान को युद्ध थोपने वाली कृत्य का कठोर जवाब देने का पूरा अधिकार है। शरीफ ने आगे कहा कि पाकिस्तान सेना और जनता पूरी तरह से एकजुट हैं और देश का मनोबल ऊंचा है। शरीफ ने आगे कहा कि पाकिस्तानी सेना और राष्ट्र दुश्मन से निपटना अच्छी तरह से जानती है। उनके नापाक इरादों को सफल नहीं होने देंगे।