पाकिस्तान ने तोड़ा युद्धविराम, जम्मू के कई इलाकों में कर रहा है भारी फायरिंग

KNEWS DESK- युद्धविराम के 3 घंटे के भीतर ही पाकिस्तान ने अपनी मंशा जाहिर करते हुए युद्धविराम का उल्लंघन किया है। जानकारी आ रही है कि पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन करते हुए जम्मू कश्मीर के कई इलाकों में भारी गोलीबारी कर रहा है। ऐसी खबर तब सामने आ रही है जब कुछ ही घंटों पहले अमेरिका की मध्यस्थता के बाद दोनों के मध्य युद्धविराम का ऐलान किया था।

इन इलाकों में कर रहा है गोलीबारी

जानकारी के अनुसार पाकिस्तान की तरफ से जम्मू के श्रीनगर, अखनूर, राजौरी, आरएसपुरा, बाड़मेर समेत कई जगहों पर फायरिंग कर रहा है। पाकिस्तान की इस नापाक हरकत का भारतीय सीमा सुरक्षा बल मुंहतोड़ जवाब दे रही है। जानकारी आ रही है कि कई जगहों पर पाकिस्तान की तरफ से भेजे गए ड्रोन भी देखे गए।

श्रीनगर में किया गया ब्लैकआउट

पाकिस्तान के युद्धविराम के उल्लंघन के बाद जारी फायरिंग के चलते श्रीनगर में पूर्ण ब्लैकआउट कर दिया गया है। जम्मू के पठानकोट, बारामूला आदि कई जगहों पर ब्लैकआउट कर पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है।