KNEWS DESK- पहलगाम में आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान ने अपने ही नागरिकों के साथ अंजाना व्यवहार किया है। भारत सरकार के पाकिस्तानी नागरिकों को 27 अप्रैल तक वापस अपने देश लौटने के आदेश के बाद पाकिस्तान ने अपने ही नागरिकों के साथ दुर्व्यवहार करते हुए अपने देश में घुसने से रोक दिया है। भारत से पाकिस्तान जाने को निकले पाकिस्तानी नागरिक वाघा बॉर्डर में ही फंस गए हैं। पाकिस्तान की तरफ से ये हरकत जानबूझकर की जा रही है ताकि भारत अपने फैसले को वापस ले ले।
वाघा बॉर्डर पर फंसे हैं हजारों पाकिस्तानी नागरिक
भारत और पाकिस्तान को अलग करने वाले वाघा बॉर्डर पर 27 अप्रैल के बाद से ही हजारों की संख्या में पाकिस्तानी नागरिक फंसे हुए हैं। ऐसे में इन नागरिकों के पास कोई रास्ता नहीं बचा है, क्योंकि भारत से उनकी रवानगी का आदेश जारी हो गया है और पाकिस्तान उन्हें अपने देश के भीतर घुसने के लिए बॉर्डर का गेट नहीं खोल रहा है। ऐसे में हजारों की संख्या में फंसे पाकिस्तानी नागरिक तेज धूप में बिना खाना-पानी के रूकने के लिए मजबूर हैं। हालांकि भारत ने इंसानियत का धर्म निभाते हुए बॉर्डर में फंसे पाकिस्तानी नागरिकों को खाना और पानी मुहैया करवाया।
पाकिस्तान कर रहा है जानबूझकर ऐसी हरकत
जानकारों के मुताबिक पाकिस्तान ऐसी हरकत जानबूझकर कर रहा है ताकि भारत को पाकिस्तानी नागरिकों को पाकिस्तान भेजने वाले फैसले को वापस लेना पड़े। जानकारों ने बताया कि पाकिस्तान को ऐसा लग रहा है कि वो इस तरह की हरकत करेगा तो भारत अपना फैसला वापस ले लेगा परन्तु भारत पाकिस्तान की इस हरकत को अच्छे से समझता है और वो अपने फैसले को वापस नहीं लेगा।