ऑरेंज कैप का अनोखा है खेल, जिस भी प्लेयर ने जीती, उसकी टीम नहीं बनी चैम्पियन!

KNEWS DESK-  इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीम का परफॉर्मेंस दमदार रहा है…लेकिन एक प्लेयर ऐसा भी है, जिसने अपने बल्ले के दम पर सभी गेंदबाजों को धोया है…यह प्लेयर शुभमन गिल है, जो गुजरात टाइटन्स के लिए ओपनिंग करते हैं|

किस प्लेयर ने ऑरेंज कैप और ट्रॉफी दोनों जीती 

गिल ने सीजन में 3 दमदार शतक और 4 अर्धशतक भी जमाए. इसी के साथ गिल ने ऑरेंज कैप अपने नाम भी कर ली. मगर वो खिताब जीतने से चूक गए| फाइनल मुकाबले में चेन्नई ने गुजरात टाइटन्स (GT) को हराकर 5वीं बार खिताब जीत लिया है. इस पूरे सीजन धोनी और कोहली ही छाए रहे…अब यहां समझने वाली बात यह है कि IPL के इतिहास में ऑरेंज कैप का खेल बेहद निराला रहा है. अब तक हुए 16 सीजन में से सिर्फ 2 ही बार ऐसा हुआ है, जब जिस प्लेयर ने ऑरेंज कैप जीती हो, उसी की टीम ने खिताब भी जीता हो. जबकि 14 सीजन में तो ऑरेंज कैप विनर बदनसीब ही रहा है. उसने कैप तो जीती, पर ट्रॉफी नहीं जीत सका| आईपीएल इतिहास में ऑरेंज कैप और ट्रॉफी दोनों एकसाथ जीतने की उपलब्धि सबसे पहले रोबिन उथप्पा ने हासिल की थी..उन्होंने 2014 सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए 660 रन बनाए थे….उसी सीजन में कोलकाता ने खिताब भी जीता था. इसके बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले ऋतुराज गायकवाड़ दूसरे खिलाड़ी बने थे|

About Post Author