KNEWS DESK, संसद के शीतकालीन सत्र में लगातार हंगामा जारी है। जिसके चलते सदन की कार्यवाही को स्थगित करनी पड़ती है। वहीं राज्यसभा में विपक्ष जल्द ही अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी कर रहा है।
संसद के शीतकालीन सत्र का सोमवार को 10वां दिन था और एक बार फिर दोनों सदनों में जमकर हंगामा हुआ। बांग्लादेश हिंसा और अन्य कई मुद्दों को लेकर सदन में तीखी बहस और नारेबाजी देखने को मिली। इस बीच राज्यसभा में विपक्ष ने सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी भी शुरू कर दी है। विपक्ष का कहना है कि वे संविधान के आर्टिकल 67 (B) के तहत अविश्वास प्रस्ताव लाएंगे। सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के सांसदों ने कांग्रेस और उसके नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना था कि कांग्रेस और उसके नेता विदेशी संगठनों और व्यक्तियों के माध्यम से भारत की सरकार और अर्थव्यवस्था को अस्थिर करने की कोशिश कर रहे हैं। NDA के सांसदों ने इस मुद्दे पर सदन में चर्चा की मांग की, जबकि विपक्षी दलों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
राज्यसभा में सदन की बैठक तीन बार स्थगित करने के बाद दोपहर 3 बजे शुरू हुई, लेकिन हंगामा जारी रहा। विपक्षी सांसदों ने लगातार सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और कुछ सदस्य अपनी सीटों से उठकर भी विरोध करने लगे। इस हंगामे के बीच सभापति जगदीप धनखड़ ने सदन में शांतिपूर्वक कामकाज की अपील की। उन्होंने बताया कि उनके कक्ष में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ एक बैठक हुई, जिसमें कई वरिष्ठ सदस्य भी मौजूद थे। सभापति ने कहा कि मंगलवार को इन नेताओं की एक और बैठक आयोजित होगी। सभापति ने सदस्यों से सदन के सुचारू रूप से चलने देने की अपील की। लेकिन हंगामा जारी रहने के बाद सभापति ने आखिरकार दोपहर 3:10 बजे सदन की कार्यवाही को पूरे दिन के लिए स्थगित कर दिया।