KNEWS DESK, संसद के शीतकालीन सत्र की कार्यवाही सुचारू रूप से नहीं चल पा रही है। सदन में लगातार हंगामा जारी है। आज भी संसद भवन में कांग्रेस के सदस्यों ने NDA सांसदों को गुलाब का फूल और तिरंगा देकर विरोध प्रदर्शन किया। इस विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भी मौजूद रहे।
कांग्रेस समेत विपक्ष के सांसदों ने बुधवार को संसद परिसर में उद्योगपति गौतम अडाणी के मुद्दे पर गुलाब के फूल और तिरंगा लेकर प्रदर्शन किया। अडाणी के मुद्दे पर कांग्रेस और विपक्षी पार्टियां संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत से ही लगातार प्रदर्शन कर रही है। वहीं वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा, कांग्रेस सांसद, डीएमके, झारखंड मुक्ति मोर्चा और वामपंथी दलों के सांसदों ने संसद में मकर द्वार की सीढ़ियों के सामने विरोध-प्रदर्शन किया।
बता दें कि कांग्रेस और विपक्षी सांसद अडाणी और उनकी कंपनी के दूसरे अधिकारियों पर अमेरिकी अदालत में अभियोग लगाए जाने के बाद इस मामले की जेपीसी जांच की मांग कर रहे हैं। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने गौतम अडाणी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है। हालांकि अडाणी समूह ने अमेरिका के सभी आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए उन्हें खारिज कर दिया है।