लोकसभा मानसून सत्र से पहले विपक्ष का तेवर तेज, ‘SIR’ समेत कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी

KNEWS DESK- लोकसभा का मानसून सत्र सोमवार से शुरू होने वाला है, लेकिन इससे पहले विपक्षी दलों ने अपनी रणनीति को स्पष्ट कर दिया है। सत्र की तैयारी के लिए बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में विपक्षी नेताओं ने साफ कर दिया कि वे जिन मुद्दों को सदन के बाहर उठाते रहे हैं, उन्हें अब संसद के अंदर भी जोर-शोर से उठाएंगे और सरकार को जमकर घेरेंगे।

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने विपक्ष की ओर से कई महत्वपूर्ण मुद्दे उठाए। उन्होंने कहा कि अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत को लेकर की जा रही आलोचनाओं और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत सीजफायर की बातों पर सरकार को संसद में स्पष्ट जवाब देना चाहिए। संजय सिंह ने कहा, “ट्रंप रोजाना यह दावा कर रहा है कि ट्रेड डील के तहत भारत के लिए सीजफायर कराया गया, लेकिन अब वह कह रहा है कि पांच जेट लड़ाकर गिराए गए। इस पर सरकार को सदन में स्पष्टीकरण देना होगा।”

संजय सिंह ने दिल्ली में बुलडोजर कार्रवाई, रोजगार और मकान छीनने, यूपी और बिहार में सरकारी स्कूलों के बंद होने, गुजरात में हालिया प्लेन क्रैश मामले, और बिहार में SIR (स्पेशल इंवेस्टिगेशन रिपोर्ट) के मुद्दे पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि अगर SIR पर रोक नहीं लगी तो बिहार चुनाव का कोई मतलब नहीं रहेगा और चुनाव आयोग भाजपा के साथ मिलकर चुनाव प्रक्रिया में गड़बड़ी कर रहा है।

संजय सिंह ने चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि गरीब जनता से जन्म प्रमाण पत्र और अन्य दस्तावेज मांगना असंभव है और इसे एक तरह से वोटरों को वंचित करने का प्रयास माना जाना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग अपने गुनाहों को छिपाने के लिए जनता को परेशान कर रहा है।

शनिवार को विपक्षी दलों की बैठक में आम आदमी पार्टी की गैरहाजिरी पर पूछे जाने पर संजय सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनावों के दौरान आप इंडिया गठबंधन का हिस्सा थी, लेकिन बाद में विधानसभा चुनाव में अलग रास्ता चला। उन्होंने कहा कि पार्टी ने हमेशा सड़क हो या सदन, हर जगह बेबाकी से अपनी बात रखी है और अलग-अलग राज्यों में स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ती रही है।

जब पूछा गया कि क्या विपक्षी दलों के साथ मिलकर मुद्दे उठाएंगे या अलग से अपनी आवाज उठाएंगे, तो संजय सिंह ने स्पष्ट किया,
“सदन में जो मुझे बोलना है मैं बोलूंगा। अगर कोई दूसरा भी बोले तो मैं उस पर रोक नहीं लगाऊंगा, लेकिन यदि मुझे कोई सही मुद्दा लगे तो मैं उसे भी समर्थन दूंगा।”

SIR मामले को लेकर विपक्षी नेता तेजस्वी यादव द्वारा लिखी गई चिट्ठी पर संजय सिंह ने कहा कि SIR को लेकर भाजपा को छोड़कर सभी दलों को मिलकर लोकतंत्र और चुनाव प्रक्रिया को बचाने के लिए आवाज उठानी चाहिए।