OPPO A96 5G: OPPO जल्द भारत में लॉन्च करने जा रहा A सीरीज, जानें क्या होंगे स्पेसिफिकेशन

OPPO भारत में आए दिन अपने नए-नए मोबाइल फोन लॉन्च करता रहता है। OPPO A  सीरीज़ के दो नए स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है। OPPO A  सीरीज में OPPO A96 5G और Oppo A76 5G जल्द भारत में लॉन्च करने जा रहा है। OPPO के नए स्मार्टफोन के बारे में कंपनी ने फिलहाल कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है, लेकिन सोशल मीडिया पर टिप्स्टर ने कुछ स्पेसिफिकेशन लीक किए हैं।

जानकारी के मुताबिक OPPO A96 5G स्मार्टफोन में 48 मेगापिक्सल कैमरे है साथ ही इस स्मार्टफोन में 6.43 इंच का DISPLAY होगा. स्क्रीन रेजल्यूशन 1080×2400 पिक्सल का बताया जा रहा है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है और पिक्सल डेनसिटी 409 पीपीआई है. यह फोन एंड्रॉयड वी12 पर रन करेगा. फोन में Octa core Snapdragon 695 लगाया गया है ।

OPPO A  में होगी 5GB RAM-

ओप्पो नए स्मार्टफोन में 5GB रैम होगी. फोन में 256 जीबी की स्टोरेज क्षमता दी जा सकती है. इस फोन में 33W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की नॉन रिमूवेबल बैटरी दी जा सकती है. फोन में डुअल नैनो सिम और फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर्स भी मिलेंगे

OPPO A76 5G –
ओप्पो ए 76 5 जी स्मार्टफोन में 33 वॉच चार्जिंग सपोर्ट वाला 5000mAh क्षमता का बैटरी पैक दिया गया है. फोन में 6.59-इंच का फुल-एचडी प्लस AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जो 60 Hz/90 Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. स्क्रिन रेश्यो 89.9% है।

डिस्प्ले में होल-पंच कटआउट है. फोन Qualcomm Snapdragon 680 पर रन करता है। सिक्योरिटी के लिए फोन में फिंगर प्रिंट अनलॉक (Fingerprint Unlock) के साथ Facial Recognition सपोर्ट भी दिया गया है।

About Post Author