KNEWS DESK- 7 मई को भारत द्वारा पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की जबरदस्त सफलता के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को संबोधित करते हुए अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में इस अभियान पर गर्व जताया। प्रधानमंत्री ने कहा, “आज पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है, आक्रोश से भरा हुआ है, संकल्पबद्ध है। हमारी सेनाओं ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जो पराक्रम दिखाया है, उसने हर हिंदुस्तानी का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है।”
प्रधानमंत्री मोदी का यह संबोधन केवल सैन्य सफलता तक सीमित नहीं रहा, बल्कि उन्होंने देश के कई हिस्सों से प्रेरणादायक विकास की कहानियों को भी साझा किया, जो यह दिखाती हैं कि भारत सिर्फ सीमाओं पर ही नहीं, बल्कि समाज के हर कोने में बदलाव की राह पर अग्रसर है।
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले के काटेझरी गांव का जिक्र किया, जहां पहली बार एक बस पहुंची। उन्होंने कहा, “बस से आना-जाना हमारे लिए सामान्य बात हो सकती है, लेकिन काटेझरी के लोगों के लिए यह एक ऐतिहासिक क्षण था। इस दिन का वर्षों से इंतजार था। जब पहली बस गांव पहुंची तो लोगों ने ढोल-नगाड़ों के साथ उसका स्वागत किया।” यह केवल एक बस नहीं थी, बल्कि विकास और सुविधा की एक नई शुरुआत थी।
प्रधानमंत्री ने छत्तीसगढ़ के बस्तर ओलंपिक्स और माओवादी प्रभावित क्षेत्रों में स्थापित साइंस लैब्स का जिक्र करते हुए कहा कि इन क्षेत्रों के बच्चे विज्ञान और खेल के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छू रहे हैं। उन्होंने खास तौर पर दंतेवाड़ा जिले की बात की, जहां 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम शानदार रहे। यह दर्शाता है कि चुनौतियों के बीच भी लोगों ने शिक्षा और विकास का रास्ता चुना है।
पीएम मोदी ने गुजरात के गिर क्षेत्र में शेरों की बढ़ती संख्या पर खुशी जताई। उन्होंने कहा, “पिछले पांच वर्षों में गिर में शेरों की संख्या 674 से बढ़कर 891 हो गई है।” साथ ही यह भी बताया कि गुजरात देश का पहला राज्य बना है जहां वन विभाग में बड़ी संख्या में महिलाओं की नियुक्ति की गई है। यह महिला सशक्तिकरण और वाइल्डलाइफ संरक्षण दोनों की दिशा में अहम कदम है।
नॉर्थ-ईस्ट की तारीफ करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “वहां की प्रतिभा और सामर्थ्य वाकई अद्भुत है।” उन्होंने सिक्किम के ‘Crafted Fibers’ ब्रांड की कहानी साझा की, जो परंपरा, बुनाई की कला और आधुनिक फैशन का अनोखा संगम है। इस ब्रांड की शुरुआत डॉ. चेवांग नोरबू भूटिया ने की है, जो पेशे से पशु चिकित्सक हैं लेकिन दिल से सिक्किम की संस्कृति के ब्रांड एंबेसडर हैं।
ये भी पढ़ें- सीतापुरः पुरानी रंजिश में जमकर हुई मारपीट, एक की मौत, एक गंभीर घायल