KNEWS DESK, जयपुर हवाई अड्डे पर एक बार फिर से विमान में बम की धमकी के बाद आपातकालीन लैंडिंग कराई गई। 189 यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए आनन-फानन में यह लैंडिंग कराई गई।
शुक्रवार रात को एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX 196 में ईमेल के जरिए बम होने की धमकी दी गई, जिसके बाद विमान की इमरजेंसी में लैंडिंग करवाई गई। जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रात 1:20 बजे फ्लाइट की लैंडिंग हुई। विमान में कुल 189 यात्री सवार थे। लैंडिंग के बाद सुरक्षा बलों ने गहनता से विमान की जांच की। हालांकि जांच के दौरान विमान की गहनता से तलाशी करने पर कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया। इसके बाद सुबह पांच बजे जांच पूरी कर उड़ान को क्लीयरेंस दी गई। वहीं इस वजह से 40 से ज्यादा उड़ानें प्रभावित हुई हैं।
इससे पहले 15 अक्टूबर 2024 को भी जयपुर से जुड़ी दो उड़ानों समेत देश भर में पांच फ्लाइट्स में बम थ्रेट मिला था, तब सोशल मीडिया के जरिए फ्लाइट में बम होने की धमकी दी गई थी। वहीं इस हफ्ते 20 से ज्यादा उड़ानों को बम की धमकियां मिलीं। जिसके कारण उड़ानों के मार्ग में परिवर्तन और समय बदलना पड़ा।