KNEWS DESK – 6 मई की देर रात भारतीय सेना ने आतंकवाद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत सटीक हवाई हमले किए। इस ऑपरेशन के तुरंत बाद भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय कूटनीतिक पहल की और कई देशों के अपने समकक्षों से बात की।
भारत का स्पष्ट रुख: तनाव नहीं, लेकिन जवाब देने को तैयार
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, अजीत डोभाल ने अमेरिका, ब्रिटेन, सऊदी अरब, जापान, रूस, फ्रांस और यूएई जैसे प्रमुख देशों के NSA से संपर्क किया और उन्हें भारत की कार्रवाई के उद्देश्य और सीमित दायरे के बारे में अवगत कराया। डोभाल ने इन नेताओं को आश्वस्त किया कि भारत का मकसद पाकिस्तान के साथ तनाव को बढ़ाना नहीं है, बल्कि यह कार्रवाई पूरी तरह आतंकवाद के खिलाफ थी।
उन्होंने स्पष्ट कहा कि भारत संयम बरत रहा है, लेकिन यदि पाकिस्तान ने उकसाने की कोशिश की तो भारत हर हाल में दृढ़ता से जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है। यह बयान भारत की नीति का साफ संकेत है—आतंक के खिलाफ जीरो टॉलरेंस और सीमाओं की सुरक्षा में कोई समझौता नहीं।
किन देशों से हुई बातचीत?
डोभाल ने अमेरिका के एनएसए और विदेश मंत्री मार्को रुबियो, ब्रिटेन के जोनाथन पॉवेल, सऊदी अरब के मुसैद अल ऐबन, जापान के मसाटाका ओकानो, और यूएई के एचएच शेख तहनून से सीधा संवाद किया। इसके अलावा उन्होंने रूस के सर्गेई शोइगू, चीन के विदेश मंत्री वांग यी और फ्रांसीसी राष्ट्रपति के राजनयिक सलाहकार इमैनुएल बोने से भी संपर्क स्थापित किया।
एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, “यह संवाद बहुत ही सधे हुए, संयमित और रणनीतिक तरीके से किया गया था। इसमें किसी प्रकार की आक्रामकता नहीं थी, लेकिन भारत के इरादे साफ थे।”
ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी साझा की गई
NSA डोभाल ने इन अंतरराष्ट्रीय नेताओं को ऑपरेशन सिंदूर की पूरी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भारतीय सशस्त्र बलों ने यह कार्रवाई 6 और 7 मई की रात करीब 1:05 बजे से 1:30 बजे के बीच की। इस दौरान पाकिस्तान और पीओके में मौजूद आतंकियों के 9 अहम ठिकानों को टारगेट किया गया। सभी हमले बेहद सटीक और पूर्व नियोजित थे।