NMC का निर्देश- ‘देश के हर मेडिकल कॉलेजों में स्थापित हो तम्बाकू निषेध केंद्र’

KNEWS DESK, NMC ने देश भर के सभी मेडिकल कॉलेजों में तम्बाकू निषेध केंद्र स्थापित करने का निर्देश दिया है| यह फैसला शुक्रवार को लिया गया है| यह फैसला लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए लिया गया है|

Government of India appreciates tobacco control model of Rajasthan under COTPA 2003 ANN | Rajasthan News: केंद्र ने राजस्थान के तंबाकू नियंत्रण मॉडल की सराहना की, दूसरे राज्यों को दी ये ...

भारतीय चिकित्सा आयोग ने देश के हर मेडिकल कॉलेजों में तंबाकू निषेध केंद्र स्थापित करने के आदेश दिए है| शुक्रवार को जारी निर्देश में एनएमसी ने कहा कि सार्वजनिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने और तंबाकू के उपयोग के प्रतिकूल प्रभावों से निपटने की अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप, सरकार ने देश भर के मेडिकल कॉलेजों में तंबाकू समाप्ति केंद्र स्थापित करने का निर्णय लिया है| वहीं इस पहल का उद्देश्य शैक्षिक और स्वास्थ्य देखभाल ढांचे में तंबाकू समाप्ति के लिए विशेष सेवाओं को एकीकृत करके स्वास्थ्य देखभाल के बुनियादी ढांचे को मजबूत करना है| इसके अलावा आपको बता दें कि निर्देश के अनुसार प्रत्येक मेडिकल कॉलेज से जुड़े सभी अस्पतालों को “तंबाकू समाप्ति केंद्र” के लिए प्रावधान करने का आदेश दिया गया है| यह मनोचिकित्सा विभाग और अन्य विभागों द्वारा संचालित एक विशेष क्लिनिक हो सकता है| ये केंद्र तंबाकू मुक्ति के साथ-साथ “नशा मुक्ति केंद्र” के रूप में भी काम करेंगे|

About Post Author