KNEWS DESK- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भारत मंडपम, नई दिल्ली में नीति आयोग की 10वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इस महत्वपूर्ण बैठक में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री, उपराज्यपाल, केंद्रीय मंत्री, नीति आयोग के उपाध्यक्ष, सदस्य और CEO शामिल होंगे।
इस वर्ष की बैठक की थीम है ‘विकसित भारत के लिए विकसित राज्य’, जो भारत को 2047 तक एक विकसित राष्ट्र बनाने के लक्ष्य के अनुरूप रखी गई है। बैठक में इस बात पर विशेष जोर रहेगा कि इस लक्ष्य को प्राप्त करने में राज्य सरकारों की क्या भूमिका होगी और कैसे वे इस दिशा में योगदान दे सकती हैं।
बैठक में केंद्र और राज्य सरकारों के बीच सहयोग और समन्वय को मजबूत करने के उपायों पर चर्चा की जाएगी। केंद्र सरकार विभिन्न राज्यों के सामने मौजूद सामाजिक-आर्थिक चुनौतियों को साझा करेगी और इनसे निपटने के लिए संभावित रणनीतियों पर सुझाव देगी।
इस बैठक में उद्यमिता को बढ़ावा देने, युवाओं के कौशल विकास और देशभर में स्थायी रोजगार के अवसर बढ़ाने के मुद्दों पर भी गहन चर्चा की जाएगी। राज्यों से अपेक्षा की जाएगी कि वे इन क्षेत्रों में अपने अनुभव और योजनाओं को साझा करें, जिससे सामूहिक रूप से राष्ट्रीय विकास की दिशा तय की जा सके। बैठक सुबह 10 बजे शुरू होगी। सभी राज्यों के मुख्यमंत्री विकसित भारत के दृष्टिकोण पर अपने सुझाव और रणनीतियाँ साझा करेंगे। इसके साथ ही, वे अपने-अपने राज्यों की विशिष्ट मांगों और चुनौतियों को भी बैठक में प्रस्तुत करेंगे।
बैठक के अंत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी प्रतिभागियों को संबोधित करेंगे और भविष्य की दिशा तय करने के लिए मार्गदर्शन देंगे। उम्मीद की जा रही है कि पीएम मोदी नीति निर्माण में राज्यों की भागीदारी और ज़मीनी स्तर पर बदलाव के लिए प्रेरित करेंगे। पिछले साल की 9वीं गवर्निंग काउंसिल बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने असंतोष जताते हुए बैठक बीच में ही छोड़ दी थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि उन्हें बोलने का पूरा अवसर नहीं दिया गया। इस बार उम्मीद है कि सभी राज्य प्रमुखों को समान अवसर मिलेगा और संवाद का माहौल सौहार्दपूर्ण रहेगा।
ये भी पढ़ें- आज होगा टीम इंडिया के नए टेस्ट कप्तान का ऐलान, दोपहर 1 बजे बीसीसीआई हेडक्वार्टर में होगी मीटिंग