भगोड़े नीरव मोदी की कंपनी ‘फायरस्टार डायमंड इंटरनेशनल’ के हीरे और जवाहरातों की होगी ई-नीलामी

भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी के स्वामित्व वाली कंपनी के हीरे और जवाहरातों की 25 मार्च को ई-नीलामी होगी। इसको लेकर एक नोटिस जारी किया गया है, जिसमें बताया गया कि “नीरव मोदी की कंपनी ‘फायरस्टार डायमंड इंटरनेशनल’ के हीरे, सोने और प्लेटिनम के आभूषणों की ब्रिकी ई-नीलामी के जरिए की जाएगी।”

यह नोटिस शांतनु टी. रे द्वारा जारी की गयी है। शांतनु को फरवरी 2020 में ‘नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल’ (एनसीएलटी) की मुंबई पीठ ने फायरस्टार डायमंड इंटरनेशनल का लिक्विडेटर पद पर नियुक्त किया था। कंपनी से जुड़े मामलों को शांतनु ही देख रहे हैं। नोटिस के मुताबिक, भगोड़े नीरव मोदी की कंपनी की नीलाम की जाने वाली वस्तुओं का आरक्षित मूल्य नीलामी की तिथि को ही घोषित किया जाएगा।

ई-नीलामी दस्तावेज के अनुसार, इन्वेंट्री में तैयार आभूषण, लूज डायमंड, रंगीन पत्थर, आधे तैयार किए गए आभूषण, सोना, प्लेटिनम और चांदी शामिल हैं। शांतनु रे ने कीमती वस्तुओं के मूल्य का निर्धारण करने के लिए जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया को नियुक्त किया है। नीरव मोदी 2018 की शुरुआत से ही देश से फरार है और प्रवर्तन निदेशालय ने उसके सभी कॉरपोरेट फर्म और कंपनियों को सीज कर दिया था और अन्य सभी प्रमुख और पर्याप्त संपत्ति को कुर्क कर लिया गया था।

आपको बता दें कि नीरव मोदी साल 2018 की शुरुआत में देश छोड़कर भाग गया था। उसने और उसके मामा मेहुल चोकसी ने साथ मिलकर देश के सबसे बड़े बैंकिंग घोटाले को अंजाम दिया था। उसने पंजाब नेशनल बैंक के कुछ अधिकारियों की मदद से बैंक से 14 हजार करोड़ रुपये का लोन लिया था। उसने एक फर्जी अंडर टेकिंग के जरिए बैंक से इतना बड़ा लोन लिया था और फिर पकड़े जाने पर वह देश से फरार हो गया।

About Post Author