नसीरुद्दीन शाह का बड़ा बयान, ‘मुसलमानों से नफरत करना आजकल फैशन बन गया है’

K NEWS DESK- नसीरुद्दीन शाह बॉलीवुड के सबसे दिग्गज कलाकारों में से एक है इनकी अदाकारी का पूरा देश कायल है| इन्होंने कई दशक सिनेमाघरों में काम किया जिस वजह से नसीरुद्दीन अपने दौर के सुपरस्टार कहे जाने लगे| वर्ष 1981 में फ़िल्म ‘आक्रोश’, 1982 में फ़िल्म ‘चक्र’ और 1984 में फ़िल्म ‘मासूम’ के लिए सर्वश्रेष्ट अभिनेता के फ़िल्मफेयर अवार्ड से सम्मानित किया गया लेकिन साथ ही नसीरुद्दीन अपने बयानों की वजह से भी खबर में बने रहते हैं हाल ही में सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि, मुसलमानों के खिलाफ नफरत फैशन हो गया है..जिसे सिनेमा के जरिए सरकार बहुत चतुराई से फैला रही है|

इंटरव्यू में बोले नसीरुद्दीन शाह 

नसीरुद्दीन शाह ने एक इंटरव्यू में कहा कि, ‘कुछ फिल्मों और शो का दुष्प्रचार के रूप में यूज किया जा रहा है. साथ ही इनका इस्तेमाल चुनाव में वोट पाने के लिए लिए भी हो रहा है| ये सत्ताधारी दल बहुत चतुराई से इनका यूज कर रही है| यही वजह है कि आजकल पढ़े-लिखे लोगों का भी मुसलमानों से नफरत करना फैशन बन गया है|’

 

इसके आगे ये भी कहा कि, ‘चुनाव आयोग भी ऐसी चीजों पर चुप्पी साधे रखता है| जब राजनीतिक पार्टियां धर्म का यूज चुनावों के लिए करती हैं तो चुनाव आयोग चुप रहता है. वहीं अगर किसी मुस्लिम लीडर ने अगर अल्लाह हू अकबर कहकर वोट मांग लिया होता तो अब तक बड़ा बवाल खड़ा हो जाता|

पीएम मोदी पर साधा निशाना  

पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए नसीरुद्दीन शाह ने कहा कि, ‘हमारे प्रधानमंत्री भी आजकल इन सब चीजों का यूज करते हैं लेकिन फिर भी हार जाते हैं|’

 

 

About Post Author