KNEWS DESK- पीएम मोदी की पॉपुलैरिटी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है वह लगातार तीन साल से पसंदीदा राजनेता की लिस्ट में टॉप पर अपनी जगह बनाए हुए हैं। इस बार भी प्रधानमंत्री मोदी 69% की रेटिंग के साथ पहले स्थान पर रहे हैं।
प्रधानमंत्री मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय वैश्विक नेताओं में से एक हैं और ग्लोबल लीडरशिप में भी लगातार भारतीय पीएम का जादू लोगों पर बना हुआ है। वहीं नरेंद्र मोदी की पॉपुलैरिटी हमेशा हाई रहती है और वह टॉप में ही रहते हैं। बता दें कि अभी फिलहाल में मार्निंग कंसल्ट की रेटिंग की गई तो मोदी 69% की रेटिंग से सबसे आगे रहे। साथ ही सर्वेक्षण की जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से दी गई।
Top 10 लिस्ट में कौन-कौन है शामिल?
बता दें कि पहले नंबर पर भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, दूसरे नंबर पर मेक्सिकन प्रेसिडेंट मैनुअल लोपेज ओब्रेडोर, तीसरे नंबर पर अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर मिलेई, चौथे पायदान पर स्विटजरलैंड की फेडरल काउंसलर वायला एमहर्ड, पांचवे पर ऑयरलैंड पीएम हैरिस, छठे पर ब्रिटेन के नए नवेले पीएम कीर स्टार्मर, सातवें पर पोलैंड के टस्क, आठवें पर ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी एल्बानीज, नवें पर स्पेनिश पीएम पेट्रो सांचेज और दसवें नंबर पर इटैलियन पीएम जॉर्जिया मेलोनी रहीं। वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन टॉप-10 नेताओं में भी शामिल नहीं हुए।
ये भी पढ़ें- कौशांबी में सिर कूंचकर युवक की बर्बर हत्या से चरवा में दहशत, खून से लथपथ मिला शव