भारत में मोटोरोला ने अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Moto Edge X30 Under Screen Camera Edition को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस फोन को केवल 12जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया है। फोन की एंट्री अभी चीन में ही हुई है। चीन में इस फोन की कीमत करीब 47,800 रुपये है। फोन प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध करा दिया गया है और इसकी सेल 30 मार्च से शुरू होगी।
6.7 इंच एचडी+ OLED डिस्प्ले-
फोन में कंपनी 2400×1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.7 इंच का फुल एचडी+ OLED डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 144Hz के रिफ्रेश रेट और 576Hz के टच सैंप्लिंग रेट के साथ आता है। फोन में मिलने वाला डिस्प्ले HDR10+ को भी सपोर्ट करता है।
स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट-
फोन 12जीबी तक की रैम से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट दे रही है।
50 मेगापिक्सल ड्यूल कैमरा-
फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50 मेगापिक्सल के ड्यूल कैमरा के साथ एक 2 मेगापिक्सल का थर्ड सेंसर दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में कंपनी 60 मेगापिस्ल का अंडर-स्क्रीन सेल्फी कैमरा दे रही है।
5000mAh बैटरी-
इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में 5000mAh की बैटरी लगी है। यह बैटरी 68 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें तो फोन में ऐंड्रॉयड 12 पर बेस्ड MYUI 3.0 दिया गया है।