KNEWS DESK- संसद का मानसून सत्र आज से शुरू हो गया है और यह सत्र आगामी 21 अगस्त तक चलेगा। सत्र के पहले ही दिन से सियासी हलचल तेज हो गई है, क्योंकि सरकार और विपक्ष दोनों ने इस बार सत्र को लेकर अपनी-अपनी रणनीतियां तैयार कर ली हैं। पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद में पारंपरिक बयान देंगे, जबकि विपक्ष कई ज्वलंत मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी में है।
‘इंडिया’ गठबंधन के नेताओं ने सत्र शुरू होने से पहले एक बैठक कर अपनी रणनीति को अंतिम रूप दिया है। विपक्ष जिन मुद्दों को लेकर सरकार पर हमलावर है, उनमें बिहार की वोटर लिस्ट में अनियमितताओं को लेकर चल रहा विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR), पहलगाम आतंकी हमला, ऑपरेशन सिंदूर का अचानक रोकना और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का भारत-पाकिस्तान सीजफायर में मध्यस्थता का दावा प्रमुख हैं।
कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने मांग की है कि प्रधानमंत्री इन सभी गंभीर मामलों पर संसद में स्पष्ट बयान दें। वहीं आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने बिहार में SIR प्रक्रिया में सामने आए कथित चुनावी घोटाले को लेकर विशेष चर्चा की मांग की है।
रविवार को हुई सर्वदलीय बैठक में सरकार ने स्पष्ट किया कि वह विपक्ष द्वारा उठाए गए सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए पूरी तरह तैयार है। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू ने बैठक के बाद कहा कि संसद को सुचारु रूप से चलाने के लिए सरकार हर विषय पर नियमों के तहत चर्चा करने को तैयार है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार ऑपरेशन सिंदूर और डोनाल्ड ट्रंप के बयानों जैसे संवेदनशील विषयों पर भी जवाब देगी।
राज्यसभा में नेता सदन और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा की अध्यक्षता में हुई बैठक में कांग्रेस, एनसीपी, डीएमके, आरपीआई-ए समेत तमाम प्रमुख विपक्षी दलों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया और सत्र में उठाए जाने वाले मुद्दों पर सरकार को घेरने की योजना साझा की।
बिहार में जारी वोटर लिस्ट विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) इस सत्र में बड़ा मुद्दा बनकर उभरा है। विपक्ष ने आरोप लगाया है कि SIR के नाम पर फर्जी वोटर जोड़े जा रहे हैं, जिनमें कई “पता नहीं लगने वाले” वोटर्स भी हैं। इन पर अवैध प्रवासियों द्वारा मतदाता पहचान पत्र हासिल करने का शक है, जिससे चुनावों में फर्जीवाड़े की आशंका जताई जा रही है। विपक्ष चाहता है कि इस पूरे मामले पर पीएम मोदी सदन में अपना पक्ष रखें।
सत्र के पहले दिन प्रधानमंत्री का बयान देने के अलावा लोकसभा में इनकम टैक्स बिल पर बनी सेलेक्ट कमेटी की रिपोर्ट पेश की जाएगी। इस बिल को इसी सत्र में पास कराना सरकार की प्राथमिकता में है। स्पीकर चैंबर में बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक भी होगी जिसमें सप्ताहभर के कामकाज पर मंथन किया जाएगा।
इसके अतिरिक्त, जस्टिस वर्मा के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव की प्रक्रिया पर भी विचार हो सकता है। साथ ही, पिछले तीन महीनों में दिवंगत 7 सांसदों और पूर्व सांसदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी।
‘इंडिया’ गठबंधन के 24 दलों ने एक स्वर में यह तय किया है कि वे एकजुट होकर संसद में सरकार से सवाल पूछेंगे। हालांकि आम आदमी पार्टी ने स्पष्ट किया है कि गठबंधन केवल लोकसभा चुनावों तक सीमित है, और विधानसभा चुनाव वह स्वतंत्र रूप से लड़ेगी।