Monsoon Session:लोकसभा में नारायण राणे ने खोया अपना आपा, अरविंद सावंत को दिखाई औकात

KNEWS DESK- 8 अगस्त को संसद में मणिपुर हिंसा को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर काफी बहस हुई| इस दौरान मंत्री नारायण राणे लोकसभा में बोलते समय अपने होश हवास में ही नहीं रहे और सांसद अरविंद सावंत से बड़े ही कटु शब्दों में बता की|

लोकसभा में नारायण राणे के कटु शब्द 

अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के समय नारायण राणे ने अरविंद सावंत से कहा कि ‘अरे नीचे बैठ’ जैसे ही लोकसभा अध्यक्ष ने हस्तक्षेप किया तो मंत्री ने कहा कि सावंत के पास पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ बोलने की ‘औकात’ नहीं है| उन्होंने कहा, “औकात नहीं है इनकी प्रधानमंत्री, अमित शाह के बारे में बोलने की…अगर कुछ भी बोला तो तुम्हारी औकात मैं निकालूंगा| अगर आप कुछ कहो|मैं तुम्हें तुम्हारी जगह दिखाऊंगा| जैसे ही लोकसभा का ये वीडियो वायरल हुआ| नारायण राणे को संसद के अंदर अपने कटु शब्दों के लिए शर्मिंदा होना पड़ा|

आम आदमी पार्टी ने ट्विटर पर ये वीडियो शेयर करते हुए कहा कि पीएम मोदी के मंत्री ने सड़क के गुंडे की भाषा का इस्तेमाल करते हुए संसद के अंदर धमकी दी और बच गए, जबकि विपक्षी सांसदों को मोदी सरकार से सवाल पूछने के लिए निलंबित कर दिया गया है|

शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि यह आदमी एक मंत्री है| यहां वह इस सरकार के मानक को प्रदर्शित करता हुआ दिखाई दे रहा है और यह कितना नीचे जा सकता है|

अरविंद सावंत ने पीएम मोदी पर कसा तंज

अरविंद सावंत ने शिवसेना छोड़ने वालों पर तंज कसते हुए कहा कि तब पीएम मोदी ने 36 सेकंड तक बात की थी| वे अब हमें हिंदुत्व सिखा रहे हैं और हम हिंदुत्व के साथ पैदा हुए हैं| जो लोग हिंदुत्व का पालन करते हैं वे पार्टी नहीं छोड़ते| पीएम मोदी एनसीपी को नेशनल करप्ट पार्टी कहा और फिर वे महाराष्ट्र में सरकार में शामिल हो गए|

About Post Author