डिजिटल डेस्क- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को होने वाले G-7 सम्मेलन का न्योता कनाडाई पीएम मार्क कार्नी द्वारा फोन के माध्यम से दिया गया। पीएम नरेन्द्र मोदी ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स के माध्यम से दी। । इस मौके पर पीएम मोदी ने कनाडा के नवनिर्वाचित पीएम को चुनाव में जीत पर बधाई दी। हालांकि इस बार होने वाले सम्मेलन में भारत को न्योता न मिलने के कयास लगाये जा रहे था। भारत और कनाडा के बीच बढ़ी तल्खी के कारण ऐसे कयास लगाये जा रहे थे।
क्या लिखा पीएम मोदी ने?
पीएम नरेन्द्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि कनाडा के प्रधानमंत्री @MarkJCarney से फोन पर बात करके खुशी हुई। हाल ही में हुए चुनाव में उनकी जीत पर उन्हें बधाई दी और इस महीने के अंत में कनानसकीस में होने वाले G7 शिखर सम्मेलन में आमंत्रित करने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। गहरे जन-जन संबंधों से बंधे जीवंत लोकतंत्रों के रूप में, भारत और कनाडा आपसी सम्मान और साझा हितों के मार्गदर्शन में नए जोश के साथ मिलकर काम करेंगे। शिखर सम्मेलन में हमारी मुलाकात का बेसब्री से इंतजार है।
