KNEWS DESK- पहलगाम हमले के बाद उपजे भारत और पाकिस्तान के तनाव के बाद बनते युद्ध के आसार के चलते पूरे देश में आज मॉक ड्रिल और ब्लैकआउट का आयोजन किया जाएगा। ऐसे में सभी जिलों में इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। उत्तर प्रदेश में कानपुर, लखनऊ सहित 17 जिलों में आज मॉक ड्रिल और ब्लैक आउट का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए कानपुर पुलिस, जिला प्रशासन, नागरिक सुरक्षा कोर सहित कई संगठन पूरी तैयारी करके अंतिम रूप देने में जुटे हैं। आज होने वाले मॉक ड्रिल और ब्लैकआउट को लेकर कानपुर के लोग भी काफी उत्साहित दिख रहे हैं। आइये जानते हैं आज होने वाले मॉक ड्रिल और ब्लैक आउट की तैयारियों को विस्तार में…
शाम चार बजे बजेगा सायरन, होगा मॉक ड्रिल का अभ्यास
डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि ब्लैकआउट के लिए तैयारी शाम चार बजे सायरन बजाकर की जाएगी। रात साढ़े 9 बजे से 10 बजे तक हवाई हमले की चेतावनी प्रणाली को चेक करने के लिए ब्लैकआउट ड्रिल को पूरा किया जाएगा। रात 9.30 बजे से तीन मिनट की अवधि तक जिले में नगर निगम की ओर से संचालित पब्लिक एड्रेस सिस्टम, सिविल डिफेंस के हैंडहेल्ड सिस्टम व अन्य औद्योगिक प्रतिष्ठानों की ओर से सायरन बजाया जाएगा। इसे सुरक्षा मानकों के अनुसार तीन मिनट की अवधि में हाई व लो पिच पर बजाया जाएगा।
इन 10 जगहों पर होगा मॉक ड्रिल का अभ्यास
कानपुर के 10 जगहों पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा। इनमें बड़ा चौराहा, डॉ. एसके सिंह चौराहा, लखनपुर, अनुराग हाॅस्पिटल, शारदा नगर चौराहा, संतनगर चौराहा, मलिक गेस्ट हाउट, रामादेवी चौराहा, बासमंडी चौराहा, पाल चौराहा, दबौली मोड़, श्रीमुनि इंटर काॅलेज, गोविंद नगर, यशोदा नगर इंटर काॅलेज पर अग्निसुरक्षा ड्रिल का अभ्यास होगा।
बड़े गोदामों, प्रतिष्ठानों को ढका जाएगा
ब्लैक आउट की अवधि के दौरान महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों जैसे ऑयल डिपो, खाद्यान्नों के बड़े गोदाम, विद्युत गृह, बैराज इत्यादि एवं इसी प्रकार के अन्य नागरिक सुविधा के आधारभूत ढांचे को इस प्रकार से ढंका जाएगा, जिससे उनकी पहचान न हो सके। साथ ही शासकीय भवन, निजी प्रतिष्ठानों के बाहर लगे साइन बोर्ड, फसाड लाइटें भी बंद रहेंगी।
रात 9ः30 से 10ः00 के मध्य रहेगा ब्लैकआउट
रात 9.30 बजे से 10 बजे तक ब्लैक आउट किया जाएगा। किसी भी प्रकार की रोशनी जलाना सख्त मना रहेगा। इसमें घरों में लगे इन्वर्टर, मोबाइल की फ्लैश लाइट, वाहन लाइट और मोमबत्ती आदि शामिल हैं। जो भी व्यक्ति इन निर्देशों का उल्लंघन करता पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
ब्लैकआउट के खत्म होने का भी मिलेगा संकेत
रात 10 बजे ब्लैकआउट की अवधि समाप्त होने के बाद तीन मिनट का सायरन फिर बजाया जाएगा। इस बार बजाए गए सायरन की आवाज ऊंची-नीची नहीं होगी। एक निरंतर आवाज तीन मिनट तक बजेगी। इससे संकेत मिलेगा कि ब्लैकआउट की अवधि समाप्त हो गई है।
वाहनों की लाइट भी करनी होगी बंद
ब्लैकआउट के दौरान घर की लाइटों को बंद रखना होगा। इस बात पर विशेष जोर दिया गया है कि ब्लैक आउट के दौरान घर की लाइटों का प्रयोग इस तरह करना है कि रोशनी सड़क या घर से बाहर की तरफ न आए। शीशे आदि के दरवाजों पर परदा अथवा काले कागज लगा दें। यही नहीं ब्लैक आउट की अवधि के दौरान सायरन बजने पर अगर सड़क पर वाहन चला रहे हों तो गाड़ी को साइड खड़ी कर उसकी हेडलाइट बंद करनी होगी।